तेजस्वी की सुरक्षा घटने पर तेज प्रताप ने कहा- इसमें हम क्या कर सकते हैं? हमारे कहने से बढ़…

पटना : बिहार में पूर्व डिप्टी सीएम व विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को अब वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है। इससे पहले उन्हें जेड सिक्योरिटी मिली थी। यानी उनकी सुरक्षा को घटा दिया गया। इस पर उनके बड़े भाई और जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

तेजस्वी के सुरक्ष हटने पर तेज प्रताप ने कही बड़ी बात

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव के सुरक्षा हटने के लेकर जब तेज प्रताप यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि घटा दिया गया तो इसमें हम क्या कर सकते हैं? हमारे कहने से बढ़ थोड़ी जाएगा।

तेज प्रताप ने वसंत पंचमी की दी बधाई

तेज प्रताप यादव ने वसंत पंचमी की बधाई देते हुए कहा कि देश और खासकर बिहार के सभी लोगों को मैं शुभकामनाएं देता हूं। माता सरस्वती वीणा धारणी हैं। ज्ञान की देवी हैं। इसलिए पढ़ाई करने वाले छात्र किताब को माता के सामने रखते हैं। कलम और किताब की भी साथ-साथ पूजा होती है।

तेजस्वी की सुरक्ष को लेकर RJD ने जताई आपत्ति

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा व्यवस्था में कथित कटौती पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने कड़ी आपत्ति जताई। राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने इसे एनडीए सरकार द्वारा विपक्ष की आवाज दबाने का जानबूझकर किया गया प्रयास बताया। एजाज अहमद ने कहा कि एनडीए सरकार का रवैया लोकतंत्र विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने दावा किया कि यह कदम विपक्ष के आंदोलन और विरोध प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही उसे कमजोर करने की साजिश का हिस्सा है।

यह भी पढ़े : दही-चूड़ा भोज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, तेज प्रताप ने कहा- ‘हो सकता है कुछ जयचंदों ने घरे रखा हो’

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img