चाईबासा के सारंडा जंगलों में हुई कार्रवाई को भाकपा माओवादी ने फर्जी मुठभेड़ बताया। ऑडियो बयान जारी कर सुरक्षा बलों पर गंभीर आरोप लगाए।
Fake Encounter चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगलों में हाल ही में सुरक्षा बलों द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई को लेकर भाकपा माओवादी संगठन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। संगठन की बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता ने एक ऑडियो बयान जारी कर इस मुठभेड़ को फर्जी करार दिया है और सुरक्षा बलों पर सुनियोजित हत्या के गंभीर आरोप लगाए हैं।
Key Highlights
सारंडा कार्रवाई को भाकपा माओवादी ने फर्जी मुठभेड़ बताया।
बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता ने ऑडियो बयान जारी किया।
कोबरा, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस पर गंभीर आरोप।
जीपीएस ट्रैकर और खाद्य सामग्री में जहर मिलाने का दावा।
संगठन ने नुकसान स्वीकार कर मारे गए सदस्यों को लाल सलाम कहा।
Fake Encounter : मुठभेड़ को बताया सुनियोजित साजिश
माओवादी प्रवक्ता के अनुसार 22 जनवरी 2026 को कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने सारंडा के बहुदा और कुमडीह गांव के जंगलों में उनके दस्ते को निशाना बनाया। बयान में दावा किया गया कि सुरक्षा बलों ने बिना किसी चेतावनी के अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। संगठन का कहना है कि यह कार्रवाई किसी मुठभेड़ की बजाय पहले से तय साजिश का हिस्सा थी।
Fake Encounter : जीपीएस ट्रैकर और जहर मिलाने का आरोप
ऑडियो क्लिप में माओवादी संगठन ने आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ जीपीएस ट्रैकर के इस्तेमाल और खाद्य सामग्री में जहर मिलाने जैसी रणनीतियां अपनाई गईं। संगठन का कहना है कि इन तरीकों से उनके दस्ते की गतिविधियों की जानकारी जुटाकर हमला किया गया। माओवादियों ने इसे एक सुनियोजित हत्या करार देते हुए सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।
Fake Encounter : नुकसान स्वीकार, मारे गए सदस्यों को दी श्रद्धांजलि
अपने बयान में माओवादी संगठन ने यह भी स्वीकार किया है कि इस कार्रवाई में उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है। संगठन ने मारे गए अपने सदस्यों को लाल सलाम कहकर श्रद्धांजलि दी है। हालांकि सुरक्षा बलों की ओर से अब तक इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। सारंडा क्षेत्र में लगातार चल रही नक्सल विरोधी कार्रवाइयों के बीच यह बयान सुरक्षा परिदृश्य को और संवेदनशील बना सकता है।
Highlights


