जमशेदपुर में कैरव गांधी अपहरण मामले में सरयू राय पीड़ित परिवार से मिले। मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस की कार्रवाई सराहनीय है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
Kidnapping Case:पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सरयू राय ने जताया भरोसा
जमशेदपुर: जमशेदपुर में युवा उद्यमी कैरव गांधी के अपहरण और सकुशल बरामदगी के बाद नेता सरयू राय पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। परिवार से बातचीत के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि परिजन पुलिस की कार्रवाई और प्रयासों से पूरी तरह संतुष्ट हैं।
परिवार को पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि इस मामले में अभी आधी सफलता मिली है और जिन लोगों ने कैरव गांधी का अपहरण किया था, उनकी गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
Key Highlights
सरयू राय ने कैरव गांधी के परिवार से की मुलाकात
परिवार पुलिस की कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट
पुलिस के अनुसार मामले में अभी आधी सफलता मिली
अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी जल्द होने का दावा
सुबह 4:30 बजे पुलिस कैरव गांधी को लेकर घर पहुंची
Kidnapping Case:सुबह 4:30 बजे घर पहुंची थी पुलिस
परिवार के सदस्यों ने सरयू राय को बताया कि मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे पुलिस कैरव गांधी को लेकर घर पहुंची थी। इस दौरान पूरे परिवार ने राहत की सांस ली। लंबे समय से चल रही चिंता और अनिश्चितता के बाद कैरव के सुरक्षित लौटने से घर का माहौल भावुक हो गया।
Kidnapping Case:कैरव गांधी से नहीं हुई मुलाकात, सो रहे थे
सरयू राय ने मीडिया को बताया कि वह घर के भीतर अपहृत कैरव गांधी से मिले नहीं। उन्होंने बताया कि कैरव उस समय सो रहे थे और उन्हें जगाना उचित नहीं लगा।
अपने संक्षिप्त बयान में सरयू राय ने कहा कि पुलिस ने इस पूरे मामले में अच्छा और सराहनीय काम किया है। उन्होंने भरोसा जताया कि पुलिस जल्द ही अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर मामले का पूरी तरह खुलासा करेगी।
Highlights


