Ranchi: राजधानी के हेहल स्थित Seven Stars Academy में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में राष्ट्रीय उत्सव की रौनक देखने को मिली। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ बिन्देश्वर बेक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ। ध्वजारोहण के बाद शिक्षकों, छात्र-छात्राएं और अभिभावकों ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी।
विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियाः
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, भाषण सहित कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया और तालियों की गड़गड़ाहट से परिसर गूंज उठा।
निदेशक ने संविधान और कर्तव्यों पर दिया संदेशः
स्कूल के निदेशक डॉ. बिन्देश्वर बेक ने कहा कि हमारा संविधान हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है। विद्यार्थियों को अनुशासन, देशभक्ति और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ना चाहिए, ताकि वे जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
शिक्षक और अभिभावक रहे उपस्थितः
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन की तारीफ की। कार्यक्रम का समापन “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के उद्घोष के साथ हुआ। Seven Stars Academy ने एकजुट होकर राष्ट्र की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
Highlights


