Ranchi: RIMS Nurses Protest – राजधानी स्थित रिम्स (RIMS) में बीती रात एक नर्स के साथ मारपीट की घटना सामने आने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। घटना से आक्रोशित नर्सों ने स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देना बंद कर दिया और ट्रामा सेंटर के बाहर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया।
RIMS Nurses Protest – नर्स अनुपम कुमारी तिर्की के साथ हुई मारपीट
जानकारी के अनुसार रिम्स में कार्यरत नर्स अनुपम कुमारी तिर्की के साथ बीती रात मारपीट की गई। नर्स ने आरोप लगाया है कि मरीज हसिब अंसारी के अटेंडेंट ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की। घटना के बाद नर्सेस में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
RIMS Nurses Protest – ट्रामा सेंटर के बाहर प्रदर्शन, सेवाएं प्रभावित
मारपीट की घटना के विरोध में नर्सेस ने रिम्स के ट्रामा सेंटर के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान नर्सेस ने कामकाज से दूरी बना ली, जिससे रिम्स की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं। नर्सेस का कहना है कि जब तक सुरक्षा को लेकर ठोस आश्वासन नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
डीएस और डायरेक्टर से सुरक्षा की मांग
प्रदर्शन कर रहीं नर्सेस ने रिम्स के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट (डीएस) और डायरेक्टर से अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। नर्सेस का कहना है कि वे खुद को रिम्स में असुरक्षित महसूस कर रही हैं और आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं।
‘मरीजों के अटेंडेंट देते हैं धमकी’
नर्सों ने आरोप लगाया कि मरीजों के परिजन और अटेंडेंट अक्सर गाली-गलौज करते हैं, धमकी देते हैं और इलाज के दौरान दबाव बनाते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सुरक्षा के अभाव में मेडिकल स्टाफ को लगातार डर के माहौल में काम करना पड़ता है।
RIMS Nurses Protest – सुरक्षा नहीं मिली तो आंदोलन तेज करने की चेतावनी
नर्सों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई और सुरक्षा के ठोस इंतजाम नहीं किए गए, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगी। फिलहाल रिम्स प्रशासन की ओर से इस मामले में आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।
रिपोर्टः सौरव सिंह
Highlights


