बिहार में 17000 सैप जवानों की होगी बहाली, बढ़ेगा मानदेय, विभिन्न संवर्ग के कुल 436 नए पदों का हुआ सृजन
पटना : बिहार में नीतीश सरकार चुनाव में जीत के बाद रोजगारोन्मुख फैसले ले रही है। इसी कड़ी में पुलिस विभाग में कुल 17000 सैप जवानों की बहाली और उनके मानदेय वृद्दि को लेकर भी हरी झंडी दे दी है। साथ ही सरकार ने कुल 436 नए पदों के सृजन का भी ऐलान कर दिया है।
केन्द्रीय बलों के जवानों की होगी बहाली, मिलेगा आर्थिक सुरक्षा और सम्मान
भारतीय सेना एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों से सेवानिवृत्त अर्धसैनिक बलों को सैप में नियुक्ति का अवसर मिलेगा। सभी सैप जवानों के मानदेय में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है, जिससे उन्हें आर्थिक सुरक्षा और सम्मान दोनों मिलेगा। यह निर्णय सुरक्षित बिहार-समृद्ध बिहार के साथ साथ युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के संकल्प को और मजबूती प्रदान करेगा।
जेसीओ से रसोइया तक सबका बढ़ा मानदेय
जेसीओ पद से रिटायर्ड जवानों को पूर्व में मानदेय 23800 रूपये था जिसे अब बढ़ा कर 35000 कर दिया गया है यानि 11200 रूपये की वृद्धि की गई है। वहीं सैप जवान जो 19000 रूपये के मानदेय पर बहाल हुये थे अब उन्हें 30,000 रूपये दिये जायेंगे यानि 10,200 रूपये की वृद्धि की गई है। जबकि रसोईया के पद पर तैनात जवान को पूर्व में 15,100 रूपये मिल रहे थे अब उन्हें 25,000 रूपये मिलेंगे, मतलब इनके मानदेय में भी 9900 रूपये की वृद्धि की गई है।
ये भी पढ़े : विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में दलीय नेताओं की बैठक आयोजित, स्थापना दिवस पर सेंट्रल हॉल में होगा कार्यक्रम
Highlights


