नरकटियागंज में अंडा व्यवसायी की निर्मम हत्या, पुलिस ने शव को में लेकर जांच में जुटी
बेतिया : जिले के नरकटियागंज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ अंडा व्यवसायी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे नगर में दहशत और सनसनी का माहौल है।
परिवार में मचा कोहराम, परिजनों ने कहा मिल रही थी धमकी
मृतक की पहचान नरकटियागंज वार्ड संख्या–7 निवासी विजय शाह, पिता स्वर्गीय जलेश्वर शाह के रूप में की गई है। हत्या की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने कहा कि विगत चार माह पहले भी विजय शाह पर चाकू से हमला किया गया था। मृतक की पत्नी ने रोते हुए बताया कि विजय शाह को पहले से लगातार धमकियाँ मिल रही थीं।
मिली जानकारी के अनुसार, नंदपुर ढाला स्थित भीखनाठोरी रेल लाइन के किनारे अंडा व्यवसायी विजय शाह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और शव को लाइन किनारे फेंक दिया।
घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस, जांच में जुटी पुलिस
वहीं सूचना पर पहुँची नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह शिकारपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को शव के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच में जुटी हुई है और घटना के पीछे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़े : NEET छात्रा हत्या मामले पर तेजस्वी यादव ने किया सरकार पर पलटवार, बोले – करप्ट और कंप्रोमाइज्ड तंत्र की विफलता
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights


