मनरेगा बचाओ के नारे से गूंजा भभुआ, कांग्रेस का धरना – डीएम को सौंपा ज्ञापन
कैमूर : जिला मुख्यालय भभुआ में शनिवार को मनरेगा को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में “मनरेगा बचाओ संग्राम जन आंदोलन” के तहत एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष राधे श्याम कुशवाहा ने की।
कांग्रेस नेताओं ने सौंपा ज्ञापन
धरना के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानी मनरेगा को पहले की तरह प्रभावी ढंग से लागू रखने की मांग की गई।
मनरेगा ग्रामीण गरीबों के रोजगार का साधन
मौके पर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण गरीबों के लिए रोजगार का सबसे बड़ा सहारा है। उनका आरोप था कि इस योजना को कमजोर करने की कोशिशें हो रही हैं, जिससे ग्रामीणों में चिंता है। नेताओं ने कहा कि मनरेगा ने भुखमरी, पलायन और बेरोजगारी को कम करने में अहम भूमिका निभाई है।
कार्यकर्ताओं ने दी चेतावनी, फिर होगा उग्र आंदोलन
धरना कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
ये भी पढ़े : सड़क सुरक्षा के लिए मैराथन दौड़, डीएम ने दिखाई हरी झंडी
ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
Highlights


