Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

पीडीएस दुकानदारों के कालाबाजारी पर अंकुश लगाना जरूरी- बीडी राम

पलामू : पीडीएस दुकानदारों के कालाबाजारी पर अंकुश लगाना जरूरी- बीडी राम- भाजपा द्वारा

आयोजित सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सांसद बीडी राम ने

5 पीडीएस की दुकानों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने तीन दुकानों को बंद पाया.

जानकारी मिलने के बाद सांसद बीडी राम ने कहा कि

पीडीएस दुकानदारों के कालाबाजारी पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी हो गया है.

बताते चलें कि सांसद बीडी राम ने उक्त कार्यक्रम के अनुसार पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत

मेदनीनगर में 5 जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण किया.

जिसमें 3 दुकानें क्रमशः चियांकी स्थित राशन की दुकान विक्रेता का नाम सुदर्शन सिंह,

नवाटोली वार्ड नंबर 21 स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान विक्रेता का नाम सूरज प्रसाद और वार्ड नंबर 21 स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान विक्रेता का नाम रवि कांत गुप्ता की दुकान को बंद पाया गया. नई मोहल्ला वार्ड नंबर 23 की जन वितरण प्रणाली के विक्रेता राहुल तिवारी एवं वार्ड नंबर 25 स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान विक्रेता सुधीर कुमार से जानकारी प्राप्त की.

उन्होंने कहा कि खुली हुई दोनों दुकानों की निरीक्षण के क्रम में पाया कि उन्हें राशन आज ही प्राप्त हुआ है. जबकि राशन वितरण करने हेतु 31 मार्च 2022 को ही झारखंड राज्य खाद्य निगम को प्रखंड के गोदाम से प्रत्येक जन वितरण प्रणाली की दुकान तक अगले माह शुरू होने से पहले चालू माह के अंतिम तिथि तक राशन डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से पहुंच जाना चाहिए. इसके पूर्व उन्हें 1 फरवरी 2022 को राशन प्राप्त हुआ है, जो कि 31 जनवरी 2022 तक मिल जाना चाहिए था. साथ ही साथ स्टॉक रजिस्टर का संधारित इन दोनों दुकानों द्वारा नहीं किया जा रहा है.

लाभुकों को कम मिल रहा राशन

उन्होंने ने कहा कि सूचना पट नहीं लगाया गया है. लाभुकों की सूची संधारित नहीं है. वितरण रजिस्टर भी नहीं रखा गया है. इसके अतिरिक्त यह जानकारी मांगने पर गत माह में ऐसे कितने लाभुक हैं जो राशन प्रत्येक माह किसी कारणवश लेने से वंचित रह गए थे. नियमानुसार यह सभी रजिस्टर विक्रेता को रखनी है. अगले माह में विक्रेता को कितनी मात्रा में राशन की कटौती कर दी गई थी. वार्ड नंबर 25 में टोटल कार्ड धारी 240 है इन्हें 116 क्विंटल राशन मिलना चाहिए था जो मात्र आज 51.80 क्विंटल ही प्राप्त हुआ है.

पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण नहीं हो रहा राशन उठाव

उल्लेखनीय है कि भारत खाद्य निगम के गोदाम से हर माह 15 तारीख तक झारखंड राज्य खाद्य निगम के द्वारा राशन का उठाव कर प्रत्येक प्रखंड में स्थित गोदाम में पहुंचना चाहिए. साथ ही साथ झारखंड राज्य खाद्य निगम के प्रखंड के गोदामों से प्रत्येक जन वितरण प्रणाली की दुकान तक अगले माह शुरू होने से पहले चालू माह की अंतिम तिथि तक राशन डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से पहुंच जाना चाहिए. जो सही समय पर नहीं पहुंच रहा है. माह शुरू होने पर 1-2 तारीख से डीलर को राशन वितरण शुरू कर देना है. राज्य सरकार से संबंधित पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण सही समय से भारत खाद्य निगम के गोदाम से राशन चावल, गेहूं का उठाव नहीं हो रहा है. जिसके कारण लाभुकों को सही समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है.

रिपोर्ट: शशिकांत ओझा

MSP लागू करने और खाद की कालाबाजारी रोकने को लेकर जन अधिकार किसान परिषद ने दिया धरना