E-office का हुआ लोकार्पण, सभी फाइलों का होगा ऑनलाइन निपटारा
Patna–उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने विभाग के कार्यो में गति देने के लिए E-office का हुआ लोकार्पण किया है. इससे अब सभी फाइलों का ऑनलाइन निपटारा होगा.
Highlights
इसके साथ ही उद्योग विभाग मेंं पड़े सभी फाइलों की अब साप्ताहिक समीक्षा होगी. उद्यमियों को अब दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना होगा.
इस अवसर पर शहनवाज हुसैन ने कहा कि उद्योग विभाग की इस पहल से उद्यमियों को फाइलों के झंझट से मुक्ति मिलेगी. दिल्ली के कनाट पैलेस में ऑफिस का संचालन करने लिए भी जगह भी मिल गयी है.
शहनवाज हुसैन ने कहा कि दिल्ली और मुम्बई में भी उद्यमी सम्मेलन करने की योजना बनाई गयी है. वियाडॉ की जमीन को अब लॉटरी से देने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही वियाडा की जमीन के रेट में संशोधन भी किया जाएगा.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
- 50 लाख के बाथरुम के आरोप पर राजद एमएलसी सौरभ कुमार का जवाब, पटना जाकर स्वयं करुंगा तेजप्रताप से मुलाकात
- 50 लाख के बाथरुम के आरोप पर राजद एमएलसी सौरभ कुमार का जवाब, पटना जाकर स्वयं करुंगा तेजप्रताप से मुलाकात
- सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करना पड़ गया महंगा, अंचलाधिकारी,नगड़ी और अपर समाहर्ता की संपत्ति की जांच करेगी एसीबी