इस भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में भी अभी खुले रहेंगे बिहार के स्कूल
Patna–इस भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में भी अभी खुले रहेंगे बिहार के स्कूल–बिहार में जारी भीषण गर्मी और
चिलचिलाती धूप के बावजूद बच्चों को स्कूल से मुक्ति अभी नहीं मिलने वाली है.
शिक्षा विभाग की योजना कोरोना काल में बाधित हुई पढ़ाई-लिखाई की क्षतिपूर्ति करने की है.
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से गर्मी की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
सरकार फिलहाल स्कूलों को बंद करने के पक्ष में नहीं है.
वैसे भी कोरोना की वजह से स्कूल लम्बे समय तक बंद रहा है.
बच्चों की पढ़ाई काफी बाधित हुई है.
शिक्षा विभाग स्थिति पर नजर बनाये हुए है.
फिलहाल स्कूल को बंद करना उचित नहीं है. लेकिन इसके साथ ही सराकर छात्रों के स्वास्थ्य के प्रति भी फिक्रमंद है.
उचित समय पर आने पर इस मामले में निर्णय लिया जायेगा.
आगे भी तापमान में बढ़ोतरी होगी, तो सरकार आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार अपना फैसला लेगी.
बता दें कि अभी पूरे बिहार में गर्मी का कहर चल रहा है.
आलम यह है कि दोपहर में घर से निकलना मुश्किल है.
गरम हवा के थपेड़ों से लोग अपने घर में दुबके पड़े हैं.
मौसम विभाग की ओर से भी इसमें कोई सुधार की बात नहीं कही जा रही है.
रिपोर्ट- प्रणय
फीस जमा नहीं करने का दंड अबोध बच्चों को, तेज धूप में करवाया घंटों खड़ा
जनवरी में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंक से जुड़ा है कोई काम तो चेक करें लिस्ट
- https://22scope.com/bihar/nalanda/bihar-nalanda-good-news-for-toddy-lovers-neera-will-saturate-the-throat-in-the-scorching-sun-production-will-start-in-bihar-sharif/