मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्टूडेंट्स को दिया अपना मोबाइल नंबर, कहा- कोई दिक्कत हो, एक मैसेज करो बाकी हम देख लेंगे

जमशेदपुर : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने छात्रों को अपना मोबाइल नंबर दिया.

इसके बाद उन्होंने छात्रों से कहा कि कोई दिक्कत हो, एक मैसेज करो बांकी हम देख लेंगे.

इसके बाद छात्रों ने कहा कि हमें एक मंत्री का नंबर मिला है.

जमशेदपुर शहर के स्थानीय विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अलग अंदाज में दिखे.

सुबह-सुबह अपने बचपन के दोस्त के पान दुकान पर बैठ कर लोगों से गपशप करते दिखे.

वहीं इस दौरान शहर की व्यवस्था की जानकारी ली.

सुबह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शहर के कई चौक-चौराहों पर बैठे

और वहां के समस्या समेत अन्य मुद्दों पर लोगों से बातचीत की.

बताते चलें कि शहर में इन दिनों अपराधियों द्वारा छिनतई, लूट की घटना से लोग परेशान हैं. वहीं आए दिन विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधियों द्वारा महिला और युवतियों से मोबाइल, बैग, चेन की छिनतई हो रही है. इससे शहर की युवतियां काफी डरी सहमी रहती थी. जिसके बाद स्थानीय विधायक व मंत्री बन्ना गुप्ता ने शहर की सड़कों पर चल रही छात्राओं को रोका और उनकी समस्याओं को जाना. जिसके बाद शहर की तमाम छात्राओं को उन्होंने अपना मोबाइल नंबर दिया है.

हालांकि स्कूली छात्रा और कॉलेज की छात्रा इस तरह के मामले को लेकर पुलिस तक ले जाने में डरती हैं. उसको लेकर विधायक के इस पहल से शहर की छात्राएं काफी खुश दिख रही है. उनका कहना है कि इससे हमारा मनोबल और बढ़ गया है और हम अब अपने विधायक के सपोर्ट से दिन रात आसानी से अपना काम कर सकेंगे.

Also Read : जो Jharkhand में पैदा हुआ वो झारखंडी, बोले Hemant के मंत्री Banna Gupta

रिपोर्ट: लाला जब़ी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 16 =