बोकारो : रोड पर अचानक इलेक्ट्रिक स्कूटी बन गया आग का गोला– अगर आप
इलेक्ट्रिक स्कूटी चला रहे हैं तो सावधान हो जाइए,
क्योंकि स्कूटी गर्म होने के बाद धू-धूकर जलने लग रही है.
ऐसा ही एक मामला बोकारो के बीएससीटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 में सामने आया है.
जहां एक स्कूटी धू-धूकर जल गई और पूरी तरह से राख में तब्दील हो गई.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. किसी तरह स्कूटी के आग को बुझाया गया.
गर्म होने पर हुआ हादसा
ब्लास्ट की आवाज सून लोग घरों में दुबके रहे. जानकारी के मुताबिक कुछ युवक स्कूटी से पढ़ने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान स्कूटी अचानक गर्म हो गई और उसमें आग की लपटें उठने लगी. हालांकि स्कूटी में बैठे युवक मौके से भागते हुए अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए. लेकिन स्कूटी पूरी तरह से धू-धूकर जल गई. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि स्कूटी में आग लगने की वजह से बैटरी भी ब्लास्ट हुआ, जिसकी आवाज सुन लोग घरों में दुबक गये.
आग लगने से बैटरी में हुआ ब्लास्ट
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूटी में आग लगने की वजह से बैटरी में ब्लास्ट हो गया. जिससे आग और धधक उठी. और देखते ही देखते स्कूटी आग का गोला बन गई. लोगों के मुताबिक अचानक धमाके की आवाज सुनने के बाद वे बाहर निकले तो देखा स्कूटी धू-धू कर जल रही थी. और स्कूटी सवार युवक मौके से जान बचाकर भाग रहे थे. धमाके से कुछ देर के लिए वे लोग भी डर गये.
रिपोर्ट: चुमन कुमार
Highlights


