Thursday, July 31, 2025

Related Posts

ट्विटर यूजर्स को झटका : अब देने होंगे पैसे, जानिए किनके लिये रहेगा फ्री

ट्विटर यूजर्स को झटका : ट्विटर यूज करने वालों को ट्विटर ने बड़ा झटका दिया है.

अब इसके यूज करने के लिए आपको पैसे देने होंगे.

बता दें कि पिछले हफ्ते ट्विटर को खरीदने वाले दुनिया के सबसे

रईस शख्स एलन मस्क ने इसकी घोषणा की है.

एलन मस्क ने इसे खरीदने के बाद साफ कर दिया है कि भविष्य में अब ट्विटर का

इस्तेमाल करने पर यूजर्स को चार्ज देना होगा.

एलन मस्क ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

हालांकि, उन्होंने ये भी साफ किया है कि इसके कैजुअल यूजर्स के लिए यह हमेशा की तरह फ्री ही रहेगा.

क्या कहा एलन मस्क ने

एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा है कि, “कैजुअल यूजर्स के लिए Twitter हमेशा मुफ्त रहेगा. लेकिन कमर्शियल और सरकारी यूजर्स को इसके लिए थोड़ी सी लागत चुकानी पड़ सकती है.”

मैनेजमेंट में कर सकते हैं बदलाव

बता दें कि एलन मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद इसके मैनेजमेंट में पूरी तरह बदलाव कर सकते हैं. यह चर्चा जोरों पर है कि वह ट्विटर के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल और पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा किया गाय है कि एलन मस्क कंपनी में कई बड़े बदलाव करना चाहते हैं. हालांकि पराग अग्रवाल और विजया गाड्डे को निकाला जाएगा इसे लेकर अभी किसी ने पुष्टि नहीं की है.

पिछले हफ्ते हुई थी डील

बता दें कि एलन मस्क काफी समय से ट्वीटर को खरीदने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी बात नहीं बन पा रही थी. काफी जद्दोजहद के बाद 25 अप्रैल को एलन मस्क और ट्वीटर के बीच डील हुई और टेस्ला सीईओ एलन मस्क इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को खरीदने में कामयाब रहे. उन्होंने ट्वीटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा. इस सौदे के बाद से चर्चा होने लगी थी कि ट्वीटर में बहुत कुछ बदल सकता है. कंपनी कई नई पॉलिसी ला सकती है.

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe