रंगदारी की मांग से परेशान होकर संचालक ने शिवम अस्पताल में लगाया ताला
Bokaro-रंगदारी की मांग से परेशान होकर शिवम अस्पताल के संचालक ने अस्पताल में ताला जड़ दिया है. बताया जा रहा है कि सेक्टर चार स्थित शिवम हॉस्पिटल कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा बबाल काटा गया था. कार्यरत कर्मियों और संचालक को गालियां दी गयी थी. सभी आरोपी शराब के नशे में धुत थें. उनके द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही थी.
कर्मियों ने हिम्मत दिखलाकर एक आरोपी को पकड़ भी लिया था. लेकिन कहा जाता है कि अस्पताल प्रबंधन को पुलिस की ओर से कोई सहयोग नहीं मिला. उल्टे संचालक को ही खरी-खोटी सुनाई गयी. बात यहीं खत्म नहीं हुई, अगले दिन पुलिस अस्पताल परिसर में आकर कर्मियों को धमकाने लगी. संचालक को जेल भेजने की धमकी दी जाने लगी.
घटना से आहत होकर अस्पताल संचालक ने सीएमओ इस मामले में ट्वीट कर मदद की गुहार भी लगाई, लेकिन कहीं से भी कोई मदद नहीं मिली. संचालक का दावा है कि उसके पास थानेदार से की गयी बातचीत का ऑडियो क्लीप भी है.
यद्धपि News22 Scope इसकी पुष्टि नहीं करता, लेकिन इसमें यह साफ-साफ सुना जा सकता है कि थानेदार कह रहा है कि पुलिस तुम्हारा नौकर नहीं है, अपना फोन रखो.
इस ऑडियो क्लीप में कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस ही बता सकती है, लेकिन इस घटना से आहत होकर सुरक्षा के अभाव में संचालक ने अस्पताल बंद करने का फैसला ले लिया. उसके बाद भर्ती सभी मरीजों को डिस्चार्ज कर अस्पताल बंद कर दिया.
रिपोर्ट- चुमन
गिरती विधि व्यवस्था पर धनबाद में चेंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में सड़क पर उतरे कारोबारी
आईएमए ने धनबाद के निजी अस्पतालों को क्यों कराया ठप्प, जानिए पूरा मामला
Highlights


