Tuesday, August 26, 2025

Related Posts

बेटे की हत्या की जांच सीबीआई से हो- रुपेश की मां

रांची : हजारीबाग के रुपेश की भीड़ द्वारा हत्या किए जाने के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई.

सुनवाई के बाद अदालत ने राज्य सरकार से पूछा है कि

क्यों नहीं इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए.

इस मामले में राज्य सरकार को 16 जून तक अदालत में शपथ पत्र के माध्यम से जवाब दाखिल करना है.

पुलिस सही दिशा में नहीं कर रही जांच

प्रार्थी की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार ने बताया कि

पुलिस इस मामले की सही दिशा में जांच नहीं कर रही है.

आरोपितों को बचाया जा रहा है.

घटना के दो दिन बाद मुस्लिम पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जबकि घटना के दिन ही यह करना चाहिए था. इससे प्रतीत होता है कि पुलिस की मंशा निष्पक्ष जांच की नहीं है. बता दें कि हजारीबाग के बरही में 6 फरवरी को रूपेश पांडे की हत्या कर दी गई थी. उनकी मां उर्मिला देवी ने झारखंड हाई कोर्ट में सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका दाखिल की है.

गरमा गई थी झारखंड की राजनीति

बरही में 6 फरवरी को सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस के दौरान छात्र रूपेश पांडेय की हत्या हो गई थी. इसके बाद प्रदेश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी हुआ. इधर घटना के बाद से लगातार झारखंड की राजनीति गरमा गई थी और लगातार रुपेश पांडे के परिजनों से मिलने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता पहुंच रहे थें.

कई नेताओं ने परिजनों से की थी मुलाकात

वहीं झारखंड के 2-2 पूर्व मुख्यमंत्री, रघुवर दास और बाबूलाल मरांडी सहित हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा और हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल भी परिजनों से मिलने पहुंचे थे, जिसके ठीक बाद झारखंड सरकार के तीन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मिथिलेश ठाकुर, बादल पत्रलेख और स्थानीय विधायक सहित तीन विधायक, उमाशंकर अकेला, सुदिव्य कुमार सोनू और अंबा प्रसाद परिजनों से मिलने रूपेश पांडे के घर पहुंचे थे, जिन्होंने बताया था कि वह मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद यहां सरकार के प्रतिनिधि मंडल बन कर आए हैं. रूपेश पांडे के घर पहुंचे लगभग सभी नेताओं ने अपनी-अपनी ओर से सहयोग राशि का भी ऐलान किया था. रुपेश पांडे के माता-पिता की सिर्फ एक ही मांग थी कि रूपेश पांडे के हत्यारों को फांसी दी जाए.

हत्या के बाद मां ने त्याग दिया था अन्न

17 वर्षीय रूपेश पांडेय को पीटा गया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी थी. इस घटना के दिन से ही रुपेश पांडे की मां उर्मिला देवी ने अपने बेटे रितेश पांडे के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग के साथ अन्न त्याग दिया था, जिसके बाद लगातार रुपेश पांडे की मां की तबीयत बिगड़ती जा रही है.

रिपोर्ट: प्रोजेश दास

रूपेश पांडेय के घर जाने से रोकने पर बिफरे कपिल मिश्रा, कहा- अपराधियों और हत्यारों को पकड़ने में लगाए अपनी ताकत

रूपेश पांडेय हत्याकांड के विरोध में न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन

रुपेश पांडेय की हत्या के खिलाफ राज्य के सभी जिलों में भाजपा का मशाल जुलूस

रूपेश पाण्डेय के परिवार से भाजमो अध्यक्ष ने की मुलाकात, कहा- साजिश के तहत हुई हत्या

रुपेश पांडेय की हत्या के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च, हत्यारों को फांसी देने की मांग

https://22scope.com/crime/son-turns-out-mothers-killer/

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe