रामबन : रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jammu Srinagar National Highway) पर निर्माणाधीन चार लेन की सुरंग का एक हिस्सा बृहस्पतिवार रात ढह जाने से नौ लोग उसमें फंस गए, जिनमें से दो को बचा लिया गया है. बाकी के सात लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
अधिकारियों ने बताया कि खूनी नाले में सुरंग के आगे का एक छोटा हिस्सा जांच के दौरान ढह गया. उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना ने संयुक्त बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि दो लोगों को बचा लिया गया है और सात लोग अब भी सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं.
मौके पर रामबन के उपायुक्त, प्रोजेक्ट के निदेशक, डीआईजी और एसएसपी मौजूद हैं.