रेल खबर।
यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे गुवाहाटी -देवघर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने की निर्णय लिया है। इस ट्रेंन का परिचालन कटिहार-नौगछिया-मुंगेर-भागलपुर के रास्ते किया जाएगा। इसको लेकर पूर्वोत्तर सीमा ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबिक गुवाहाटी से यह स्पेशल ट्रेन 22 मई को तथा देवघर से 23 मई को खुलेगी। गाड़ी संख्या 05626 गुवाहाटी-देवघर स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से 22 मई को सुबह 08.30 बजे खुलकर रात 09.25 बजे कटिहार, 10.28 बजे नौगछिया, 11.36 बजे खगड़िया रूकते हुए अगले दिन सुबह 07 बजे देवघर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 05625 देवघर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन देवघर से 23 मई को शाम 07.30 बजे खुलकर अगले दिन रात 00.38 बजे खगड़िया, 01.33 बजे नौगछिया एवं 03.00 बजे कटिहार रूकते हुए शाम 16.05 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन कामाख्या, रंगिया, न्यू बोगाईंगांव, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, बारसोई, कटिहार, नौगछिया, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर एवं बांका स्टेशनों पर रूकेगी । 24 कोच वाली इस ट्रेंन में वातानुकूलित 2 टियर के एक कोच, वातानुकलित -3 टियर के पांच कोच, शयनयान श्रेणी के 13 कोच,साधारण श्रेणी के दो कोच, रसोई यान-एक और जी एस एल आर/ डी के दो कोच लगे रहेगें। 20 मई से पी आर एस और इंटरनेट बुंकिग किया जा सकता हैं।इस ट्रेंन मे तत्काल सेवा उपलब्ध नहीं हैं।