Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: दूसरे चरण की मतगणना शुरू

सिमडेगा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण का मतगणना कार्य शुरू हो गया है.

सिमडेगा एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में ठेठईटांगर एवं सिमडेगा प्रखंड के

कुल 27 पंचायतों का मतगणना कार्य हो रहा है. इसके लिए कुल 391 प्रत्याशी मैदान में है.

बताया गया कि मतगणना कार्य को तेजी लाने के लिए 32-32 टेबल बनाए गए है.

जहां पर 71 सुपरवाइजर, 71 एडिशनल सुपरवाइजर और 71 काउंटिंग सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्ति की गई है.

जानकारी देते हुए सिमडेगा उपायुक्त रोनिटा ने बताया कि 317 बूथों के आए हुए

मतपत्रों का मतगणना प्रारंभ है और उम्मीद है कि आज हम सभी का रिजल्ट देने का कार्य करें.

उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना चल रही है.

कोडरमा में हो रही मतों की गिनती

koderma 22Scope News

कोडरमा में मतों की गिनती सुबह 8ः00 बजे से शुरू हो गई है. कोडरमा के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतों की गिनती की जा रही है. डोमचांच मरकच्चो और सतगावां प्रखंड के लिए अलग-अलग मतगणना हॉल बनाया गया है जहां मतों की गिनती की जा रही है. डोमचांच और सतगावां प्रखंड के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं जबकि मरकच्चो प्रखंड के लिए 16 टेबल पर मतों की गिनती को अंजाम दिया जा रहा है. 19 मई को डोमचांच मरकच्चो और सतगांवा प्रखंड के 542 मतदान केंद्रों पर लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. तकरीबन 66 फ़ीसदी लोगों ने वोट डाले थे.

मैदान में 1036 प्रत्याशी

वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद की 5 सीटों के लिए 652 सीट निर्धारित है, जिसके लिए 1036 प्रत्याशी मैदान में है. सभी प्रत्याशियों के भाग का फैसला मतपेटियों से बाहर आना शुरू हो गया है. मतगणना केंद्र में सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं और थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. एसपी कुमार गौरव लगातार सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और किसी को भी बगैर पहचान पत्र के अंदर आने की इजाजत नहीं दी जा रही है. मतगणना कर्मियों और प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के लिए अलग-अलग इंट्री गेट बनाए गए हैं.

रिपोर्ट: विकास/कुमार अमित

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe