आचार संहिता उल्लंघन मामले लालू यादव बरी, कोर्ट ने 6 हजार रुपये का लगाया जुर्माना

आचार संहिता उल्लंघन मामले में खत्म हुआ केस

पलामू : पलामू कोर्ट में पेश हुए लालू- आचार संहिता उल्लंघन मामले में

राजद सुप्रीमो लालू यादव बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे पलामू कोर्ट में पेश हुए.

जहां कोर्ट ने लालू प्रसाद को दोषी मानते हुए 6 हजार रुपए का जुर्माना लगाया.

इसके साथ ही केस को खत्म कर दिया गया. इस दौरान उनके साथ कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद रहे.

लालू की तरफ से कोर्ट में हाईकोर्ट के वकील प्रभात कुमार सिंह पैरवी की.

वकील धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि

लालू पर गढ़वा जिले में 2009 में मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में लालू जमानत पर थे.

कोर्ट ने इस मामले में जुर्माना लगाते हुए केस खत्म कर दिया. लालू की पेशी से पहले कोर्ट के के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. अदालत की ओर से फैसला सुनाए जाने के बाद लालू यादव कोर्ट से निकल गए.

लालू यादव के कमरे में लगाए गए नए पंखे

बता दें की पूर्व रेल मंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू यादव पलामू में तीन दिवसीय दौरे पर हैं. सोमवार की देर शाम वो पलामू के परिसदन भवन पहुंचे. वहीं मंगलवार की अहले सुबह करीब 9 बजे जब वो नस्ता कर रहे थे, तभी अचानक बगल के कमरे में लगे वाल फैन में आग लग गई. हालांकि सेवादारों ने तुरंत पंखे को हटाया. किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. जिसके बाद नए पंखे लाकर कमरे में तत्काल लगाया गया.

कोर्ट ने जारी किया था नोटिस

पलामू की अदालत में चल रहे आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में लालू यादव को पेश होने के लिए अंतिम रूप से नोटिस जारी किया था. लालू यादव सोमवार को ही हेलिकॉप्टर से पटना से पलामू पहुंच गए. कोर्ट की समयावधि सुबह होने के लालू यादव सुबह ही अदालत के समक्ष उपस्थित हुए. इसके बाद सुबह करीब 11 बजे वह फिर पटना लौट जाएंगे.

सतीश कुमार मुंडा की अदालत में पेश हुए लालू

दरअसल लालू यादव पर वर्ष 2009 में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. झारखंड विधानसभा चुनाव-2009 के दौरान गढ़वा जिले में यह केस पंजीकृत किया गया था. यह मामला ( जीआर नंबर- 2676/2021) एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट पलामू में चल रहा था. इसके मजिस्ट्रेट सतीश कुमार मुंडा की अदालत में लालू प्रसाद यादव पेश हुए. लालू यादव पिछले तीन दिनों से पलामू के सर्किट हाउस में ठहरे हुए थे. सर्किट हाउस में ही उनका दरबार लगा. इस दौरान पार्टी के सभी आला नेताओं और कार्यकर्ताओं से उन्होंने मुलाकात की.

रिपोर्ट: शशि

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =