रांची हिंसा में 10 हजार पर प्राथमिकी, 3 थानों में 9 एफआईआर दर्ज

रांची : रांची हिंसा में 10 हजार पर प्राथमिकी रांची के मेन रोड में शुक्रवार को हुए

पथराव व गोलीबारी के मामले में रांची के तीन थानों में नौ एफआईआर दर्ज की गई है.

डेली मार्केट में तीन, लोअर बाजार में पांच और हिंदपीढ़ी में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इसमें बिहार के पथ निर्माण मंत्री नीतिन नवीन द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी शामिल है.

उन्होंने अपनी गाड़ी में तोड़-फोड़ को लेकर डेली मार्केट थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

पुलिस की ओर से अलग-अलग थानों में चार एफआईआर दर्ज की गई है.

चार प्राथमिकी आम लोगों ने दर्ज करायी है.

पुलिस की ओर से दर्ज करायी गई प्राथमिकी में 26 नामजद और

साढ़े दस हजार अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.

इनमें सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने

और धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ आदिद के आरोप लगाए गए हैं.

आम लोगों की ओर से दर्ज प्राथमिकी में घर व वाहन में तोड़फोड़ का आरोप लगाया गया है.

अत्मरक्षा में चली गोली

डेली मार्केट थाना में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज हुई है. रांची अंचल सीओ अमित भगत की ओर से दर्ज करायी गई. पहली प्राथमिकी में आरोप लगाया गया हे कि बिना अनुमति के एकरा मस्जिद के पास से जुलूस निकाला गया. पुलिसकर्मियों ने उर्दू लाइब्रेरी के पास जुलूस को रोका पर प्रदर्शनकारी धक्का देकर आगे बढ़ गए. फिर टैक्सी स्टेंड के पास रोका गया. इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई. पुलिस ने जब भीड़ को हटाने के लिए बल प्रयोग किया तो भीड़ उग्र हो गयी और पथराव करने लगी.

पत्थरबाजी के बाद देर रात हिंदपीढ़ी और आसपास हुई छापेमारी

शहर में हुए बवाल के बाद आरोपितों की तलाश में पुलिस ने देर रात उपद्रव करने वालों की पहचान और उन्हें पकड़ने का काम शुरू किया. अलबर्ट एक्का चौक से लेकर सुजाता चौक तक पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात थी. तनावपूर्ण माहौल और देर रात की वजह से सामान्य तौर पर सड़क खाली थी. लेकिन शादी याह समारोह से लौट रहे लोगों को पुलिस इस रास्ते से गुजरने से रोक रही थी.

मेन रोड स्थित संकट मोचन मंदिर के पास नगर निगम की टीम सफाई कर रही थी. रोड साफ करने वाली क्लीनर मशीन सड़क पर उपद्रव के निशान मिटाने में लगी थी. इस मंदिर पर दंगाईयों ने जमकर पत्थर बरसाए थे. डेली मार्केट के पास बड़ा तालाब जाने वाली सड़क पर रात 12ः30 बजे के करीब हलचल थी. पुलिस की कई गाड़ियां वहां खड़ी थी. सादी वर्दी में कुछ पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे.

संवेदनशील जगहों और चौक-चौराहों पर फोर्स की तैनाती

मेन रोड में बवाल होने के बाद फोर्स को संवेदनशील जगह और चौक चौराहों पर तैनात कर दिदया गया. फोर्स को रात भर मुस्तैदी से रहने का आदेश दिया गया है. वाहोंन को चेकिंग करने का भी आदेश जारी हुआ है. थानों की गश्ती वाहनों को मोहल्लों के अंदर जाकर गश्ती करने के लिए कहा गया हे. पुलिस मेन रोड में लगे साी सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है. फुटेज के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.

सब्जी की टोकरियों में भरकर लाए गए थे पत्थर

उपद्रवियों के द्वारा सब्जी की टोकरियों और फल के ट्रे में पत्थर भरकर लाए गए थे. जिससे निकालकर वे पथराव कर रहे थे. उपद्रवियों के पास पत्थरों का इतना स्टॉक था कि उनके द्वारा फेंके गए पत्थरों से पूरा सड़क ढक चुका था.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =