अग्निपथ योजना का विरोध: उपद्रवियों ने एक्सप्रेस ट्रेन पर किया पथराव, पायलट ने इंजन का गेट बंद कर बचाई जान

नवादा : अग्निपथ योजना का विरोध- सेना भर्ती के नियमों में बदलाव के खिलाफ उपद्रवियों ने

हावड़ा से चलकर गया जा रही 13023 अप एक्सप्रेस ट्रेन पर नवादा आउटर सिग्नल के पास जमकर पथराव किया.

ट्रेन के इंजन पर सवार लोको पायलट को गेट बंद कर अपनी जान बचानी पड़ी.

उपद्रवियों ने रेल पटरी के कई क्लीप को उखाड़कर फेंक दिया.

छात्रों के बवाल के कारण गुरुवार को करीब 4 घंटे तक किउल-गया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.

लोको पायलट ने बताई आपबीती

ट्रेन के लोको पायलट केके सिंह ने बताया कि वारिसलीगंज से खुलकर

नवादा पहुंचने के पूर्व रेल पटरी पर काफी संख्या में लोग लाठी लेकर खड़े थे. ट्रेन को मजबूरन रोकना पड़ा.

ट्रेन के रूकते ही भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया. किसी प्रकार गेट बंद कर अपनी जान बचाई.

उपद्रवियों ने कई जगहों पर रेल पटरी के क्लीप को खोला

बताया जा रहा है कि ट्रेन 1.35 बजे करीब आउटर सिग्नल के पास पहुंची थी. वहां व्यवधान के कारण ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही. जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पुलिस बल के पहुंचने पर ट्रेन खुली. 2ः14 बजे ट्रेन खुलकर नवादा स्टेशन पर पहुंची. जहां सेे 2ः35 बजे गया के लिए प्रस्थान किया. आउटर सिग्नल से नवादा स्टेशन तक ट्रेन को काफी मुश्किल से लाया गया. कई जगहों पर रेल पटरी के क्लीप को खोल दिया गया था.

बीजेपी कार्यालय में भी की आगजनी

स्थानीय लोगों का कहना है कि आंदोलनकारियों के इसी ग्रुप ने भाजपा कार्यालय में भी हमला बोला और आगजनी किया. भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा था कि आगजनी करने के बाद उपद्रवी 3 नंबर स्टैंड की ओर भागे. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा कार्यालय में घटना को अंजाम देने वाले ग्रुप ने ही ट्रेन को निशाना बानाया.

रिपोर्ट: अनिल शर्मा

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + five =