JAMSHEDPUR :शहीद गणेश हांसदा के परिवार से मिले कुणाल

जांबाज़ शहीद के परिवार के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास समय नही

जमशेदपुर। बहरागोड़ा क्षेत्र के कोसाफलिया में गलवान घाटी के वीर बलिदानी शहीद गणेश हांसदा के आदमकद प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नही पहुंचे.

इस पर भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सह बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने भी कड़ी नाराजगी जताई है.

उन्होंने इसकी तीव्र शब्दों में भर्त्सना करते हुए कहा कि राज्य सरकार पिछले दो वर्षों से शहीद के परिवार को बिजली कनेक्शन और गैस सिलिंडर जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही करवा पाई और आज

वाहवाही लूटने आये .

आज शहीद के सम्मान में और उनके परिवार से मिलने के लिए सीएम हेमंत सोरेन के पास समय नही है, क्या इसका ये मतलब समझा जाये कि वे कोर्ट के तारीख के लिए व्यस्त हैं.

उन्होंने कहा कि वीर शहीद पर पोषित सस्ती राजनीति को सरकार बंद करें.

सरकार के उन मंत्री और विधायकों को परिवार ने करारा जवाब दिया है.

इस दौरान वे शहीद गणेश हांसदा के माता-पिता व भाई दिनेश हांसदा से भी मिले और उन्हें अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लिया.

इसके साथ ही कुणाल षाड़ंगी ने कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की जगह झामुमो के झंडे लगे होने और पत्रकारों के साथ गलत व्यवहार किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया.

गुरुवार को कुणाल षाड़ंगी ने कोसाफलिया गाँव में गणेश हांसदा के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया

देर शाम उन्होंने ग्रामीणों के संग शहीद गणेश हांसदा की शौर्य गाथा पर बनी फिल्म देखी और इसे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 11 =