रामगढ़ : अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस– बोकारो (एनएच23) पर रामगढ़ कोर्ट के
ठीक सामने शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
इससे बस में सवार दर्जनों बच्चे घायल हो गए.
हालांकि अभी बच्चों को हल्की चोटें आई है.
एक बड़ा हादसा होने से बच गया. बस के पलटते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
स्थानीय लोग दुर्घटनाग्रस्त बस से किसी तरह से सभी बच्चों को बाहर निकाला. मौके पर ही बस के चालक व खलासी वहां से भाग गया. रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल रामगढ़ की बस में करीब 60 बच्चे सवार थे. लोधमा व छतर से स्कूल बस में बच्चों को लेकर रामगढ़ बाजार समिति के समीप स्थित स्कूल में बच्चों को लाया जा रहा था.
अभिभावकों ने किया हंगामा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस रफ्तार में थी. अचानक कोर्ट के पास बस की पत्ती के टूट जाने के बाद बस पूरी तरह से अनियंत्रित होकर पलट गई. काफी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे है. अभिभावकों का कहना है कि जो स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है, उसका टायर तक पूरी तरह से जर्जर है. बस काफी पुरानी है. मौके पर स्कूल पहुंचे रामगढ़ थाना पुलिस अभिवावकों को स्कूल प्रबंधन पर कारवाई करने का आश्वासन देते हुए समझाने में लगी है.
रिपोर्ट: मुकेश सिंह