सांसद संजय सेठ और विधायक सीपी सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर ली जानकारी
रांची : राजधानी रांची में अहले सुबह डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
घटना पंडरा थाना क्षेत्र के जनक नगर की है.
बताया जाता है कि अपराधियों ने तीन लोगों की हत्या की कोशिश की.
जिसमें 17 साल की श्वेता सिंह और 14 साल के नवीन कुमार उर्फ ओम की मौत हो गई.
वहीं मां चंदा देवी बुरी तरह से घायल
हो गई.
जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक घायल चंदा देवी के पति दुबई में काम करते हैं.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पंडरा थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं सिटी एसपी अंशुमन कुमार और कोतवाली डीएसपी प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद घटनास्थल का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. वहीं एफएसएल की टीम को बुलाया गया, जहां उनलोगों ने सबूतों को इकट्ठा कर जांच के लिये ले जाया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद रांची सांसद संजय सेठ और विधायक सीपी सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस डबल मर्डर पर इन्होंने सरकार पर निशाना साधा.
अहले सुबह घटना को दिया अंजाम
बताया जाता है कि अपराधियों ने अहले सुबह घटना को अंजाम दिया है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि हत्याकांड के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग है. घायल मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी के प्रेमी ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार सुबह 4 बजे तीन की संख्या में हत्यारे चंदा देवी के घर पहुंचे और दरवाजा नॉक किया. श्वेता के दरवाजा खोलने पर हत्यारों ने हथौड़े से ताबड़तोड़ उस पर और उसके भाई और मां चंदा देवी पर हमला कर दिया. इस हमले में श्वेता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां और भाई बुरी तरह से घायल हो गए. मां और बेटे को मरा हुआ समझ दोनों हत्यारे छत के रास्ते से फरार हो गए.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
डबल मर्डर को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जबसे इस राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है तब हत्या, लूट की घटनाएं बढ़ गई है. राज्य में प्रत्येक दिन 6 से 7 लोगों की हत्या होती है. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. दुष्कर्म के मामले में भी ये राज्य काफी अव्वल हो चुका है. 28 महीने के शासन काल में 4800 दुष्कर्म की घटनाएं घटी है. ये राज्य सरकार का चेहरा और चरित्र, नीति और नियत को स्पष्ट करता है.
रिपोर्ट: मदन/मुर्शीद