डॉक्टरी सलाह के लिए पहुंचे मरीज
रांची : पारस एचईसी हॉस्पिटल द्वारा लगाए गए शनिवार के निःशुल्क ओपीडी में डॉक्टरी सलाह के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान पारस हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने मरीजों को सलाह और जानकारी दी. जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा काफी लोगों ने डॉक्टरी परामर्श लिया.
वहीं जनरल मेडिसिन, हड्डी रोग एवं मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा इलाज व परामर्श दिया गया. साथ ही अन्य विभागों में भी मरीजों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया. जैसे-स्त्री रोग, किडनी रोग, छाती रोग और शल्य चिकित्सा में मरीजों ने डॉक्टरी सलाह ली.
पारस एचईसी हॉस्पिटल :30 जून तक मिलेगी सुविधा
बता दें कि धुर्वा स्थित पारस अस्पताल ने प्रेज विज्ञप्ति के माध्यम से निःशुल्क परामर्श की सुविधा दी थी. विज्ञप्ति में कहा गया था कि यह सुविधा 30 जून तक अस्पताल की ओर से दी जाएगी. इस अभियान के तहत सभी वरिष्ठ चिकित्सक परामर्श देंगे. इस दौरान शनिवार को रांची के मरीजों के लिए निःशुल्क बस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही सभी प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी. पारस अस्पताल में सभी इंश्योरेंस, आयुष्मान, ईएसआईसी की सुविधा मरीजों को दी जाएगी.
रिपोर्ट : मदन सिंह