Sunday, August 3, 2025

Related Posts

वन रैंक वन पेंशन को खत्म कर नो रैंक नो पेंशन का नमूना है अग्निपथ योजना-कन्हैया कुमार

Patna-कांग्रेस नेता और जेएनयू विवाद से सुर्खियों में आये कन्हैया कुमार ने अग्निपथ योजना को लेकर केन्द्र सरकार पर हमला बोला है.

अग्निपथ योजना को युवाओं के साथ विश्वासघात बतलाते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि जब भी केन्द्र सराकर के समझ जब भी कोई राजनीतिक संकट सामने आता है, तब वह उस चुनौती का सामना नहीं कर सेना को आगे कर देती है. हम सेना के विरोध में कुछ नहीं कह रहे हैं, वह हमारी रीढ़ है, लेकिन केन्द्र सरकार स्थाई भर्ती को समाप्त कर इस रीढ़ को कमजोर करने पर तुली है. हमारे सेनाओं की सेवा जब स्थायी होती तब उसक मनोबल उच्चा होता है. लेकिन अग्निपथ हमारे सेना के मनोबल को तोड़ने की कोशिश है. पहले वन रैंक वन पेंशन को खत्म किया गया. अब नो रैंक नो पेंशन को सामने लाया गया है. सेना  में युवाओं की बहाली मात्र इसलिए की जा रही है ताकि उन्हे कोई भत्ता का भुगतान नहीं करना पड़े.

कन्हैया कुमार ने कहा कि भारत की सर्वश्रेष्ठ सेना ने कई जंग जीते हैं. सबसे बड़ा बजट सेना का होता है. लेकिन केन्द्र सरकार इस योजना को सामने लाकर सेना के बजट में कटौती कर रही है. देश की रक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. कांग्रेस इस जनविरोधी और देश विरोधी नीति का अंतिम समय तक विरोध करेगी.

कन्हैया कुमार ने कहा कि कल से बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह का रास्ता अपनाकर इस योजना का विरोध किया जाएगा.

रिपोर्ट- प्रणव राज

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe