Thursday, August 14, 2025

Related Posts

Gaya: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार

गया : जिला के बोधगया थाना क्षेत्र से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले के खिलाफ पुलिस को

बड़ी कामयाबी मिली है. बोधगया पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की

तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

बोधगया एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से डोभी के रास्ते

अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप लेकर दो लोग बाइक से आ रहे हैं.

दोनों काले रंग की बाइक थी.

ये बाइक पल्सर बीआर 02बीसी 2885 व नीले रंग की और ग्लैमर बीआर 02एएन 1073 की थी. जिसकी जानकारी हमलोगों को दी गई थी.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

बताया गया था कि तस्कर बोधगया के रास्ते गया शहर में जाने वाले हैं. बोधगया पुलिस को इसकी सूचना मिलने के साथ ही इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दी गई. उसके बाद पुलिस की एक टीम गठित कर गया-डोभी मुख्य सड़क के मस्तपुरा गांव के पास घेराबंदी कर उनका इंतजार किया जा रहा था. पुलिस को चिन्हित बाइक नजर आयी. इसके बाद टीम के जवानों ने बाइक पर सवार तीनों युवकों को रोका, लेकिन वो भागने की कोशिश करने लगे. फिर भी पहले से ही मुस्तैद जवानों ने तीनों को धर दबोचा.

गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में जुटी पुलिस

जब बाइक की डिक्की की जांच की गई तो उसमें दो किलो हेरोइन के पैकेट बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि जब्त हेरोइन की खेप को गया में किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा किसी और को देना था. अब गिरफ्तार तस्करों से इस बात की जानकारी हासिल की जा रही है कि उनके गैंग में और कौन कौन लोग शामिल हैं. ताकि इस पूरे रैकेट को पकड़ा जा सके.

रिपोर्ट: राममूर्ति पाठक

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe