Ranchi- खूंटी एसडीओ (IAS) सैयद रिजाज अहमद के विरुद्ध यौन शोषण मामले में प्राथमिकी दर्ज कर की गयी है. खूंटी थाने में दर्ज प्राथमिकी में उन ग्रामीण विकास के क्षेत्र में इटंर्नशिप करने आयी एक आईआईटीयन छात्रा को जबरन चुमने का आरोप है.
बतलाया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश से आईआईटीयन छात्र-छात्राओं का एक समूह ग्रामीण विकास के क्षेत्र में इटंर्नशिप के लिए खूंटी आया था. इसी क्रम में खूंटी हेल्थ कल्ब में इन छात्राओं के लिए एक पार्टी का आयोजन किया गया था. इस पार्टी के बाद जब छात्राओं का समूह बाहर जा रहा था. इसी बीच कुछ पलों के लिए छात्रा और सैयद रिजाज अहमद अकेले रह गये. छात्रा को अकेला देख कर सैयद रिजाज अहमद की ओर से जबरन चुमने की कोशिश की जाने लगी. खंटी एसडीओ सैयद रिजाज अहमद की इस अप्रत्याशित हरकत से छात्रा घबड़ा गयी. वह कुछ समझ नहीं पा रही थी, लेकिन किसी प्रकार अपने को सैयद रिजाज अहमद के चंगुल से बाहर निकलने में सफल रही.
छात्रा ने इस मामले में खूंटी थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवायी है. जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सैयद रिजाज अहमद को गिरफ्तार कर लिया, वहीं छात्रा को 164 का बयान दर्ज करवाने के लिए अपने साथ ले गयी है.