चतरा/टंडवा : रांची जिले के मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र में बीती रात टंडवा थाना क्षेत्र के दो युवकों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना बीते मंगलवार की रात 11 बजे की बताई जा रही है। दोनो मृत युवक टंडवा थाना क्षेत्र के कोयलरा बगलता गांव के रहने वाले थे। मृतक के परिजनों के अनुसार भुनेश्वर गंझू और नरेश गंझू धमधमिया से फुटबॉल मैच देखकर लौट रहे थे, तभी दामोदर नदी पुल के पास अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर टंडवा और मैकलुस्कीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया है । मौका-ए-वारदात से गोली का दर्जनों खाली खोखा बरामद किया गया है। खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी ने की मामले की पुष्टि।
रिपोर्ट : सोनू भारती