New Delhi– कांग्रेस के द्वारा आतंकवाद के मुद्दे पर भाजपा को घेरने की कोशिशों के बीच भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस का हाथ आंतकवादियों के साथ है. संबित पात्रा ने कहा कि आज देश के 22 स्थानों से कांग्रेसी आंतकवादियों से भाजपा के रिश्ते पर सफाई की मांग कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस के पास इस सवाल का क्या जवाब है कि बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गये आतंकवादियों की लाश को देखकर कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी फूट-फूट कर क्यों रोई थी.
संबित पात्रा ने सोनिया गांधी पर जाकिर नाइक के साथ खड़ा होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिसने लोगों के मन मस्तिष्क के अंदर देश के विरोध में धर्म को लेकर एक उन्माद पैदा किया, उस आतंकवादी के साथ सोनिया गांधी क्यों खड़ी रही. कांग्रेस पार्टी इशरत जहां को निर्दोष बताती रही, सोनिया गांधी के कहने पर कांग्रेस इशरत जहां को निर्दोष बताती रही और इशरत के नाम पर एक एम्बुलेंस चलाया गया. कांग्रेस पार्टी बुरहान वानी का समर्थन करती रही.