Patna– BPSC Paper Leak मामले में EOU की टीम BSAP-14 के डीएसपी रंजीत रजक के साथ पूछताछ कर रही है. बतलाया जा रहा है कि पेपर लीक में मामले में DSP रंजीत रजक की भूमिका संदिग्ध पायी गयी है, EOU की टीम डीएसपी बता दें कि अब तक EOU ने पेपर लीक मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.