Motihari- एसआई मोतीहारी में दुर्घटनाग्रस्त : पिपराकोठी थाना क्षेत्र में गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने पुलिस की कार को जबरदस्त टक्कर मार दी.
इस हादसे में नालंदा जिले के थरहरी थाना एसआई और एक महिला समेत कुल चार लोग गंभीर रुप से घायल है.
सभी घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बतलाया जा रहा है कि नालंदा जिले के थरहरी थाना की पुलिस एक मामले में एक वांछित अभियुक्त महिला को गिरफ्तार
करने पश्चिमी चंपारण जिले का मझौलिया थाना गयी थी. महिला को गिरफ्तार कर थरहरी थाना की पुलिस एनएच 28 से
पिपराकोठी के रास्ते नालंदा लौट रही थी. इसी दौरान मुजफ्फरपुर के तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी.
पिपरा कोठी पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
घायलों में एसआई जवाहर लाल, ड्राइवर सुधीर कुमार, महिला कांस्टेबल और गिरफ्तार महिला शामिल है.
एसआई मोतीहारी में दुर्घटनाग्रस्त : एनएचएआई की गलती से होती है बार-बार दुर्घटना
बतलाया जा रहा है कि पिपराकोटी के पास सिंगल लेन ओवर ब्रिज के पास अक्सर दुर्घटनाएं होती है.
ओवर ब्रिज होकर केवल मुजफ्फरपुर से आने वाली गाड़ियां ही पार करती है, जबकि मोतिहारी से मुजफ्फरपुर जाने
के लिए ओवर ब्रिज के बाएं साइड से रास्ता जाता है.
लेकिन एनएचएआई के द्वारा किसी प्रकार का डिस्प्ले नहीं लगाया गया है.
इसके कारण यहां बराबर दुर्घटनाएं आती है.
इसको लेकर पिपराकोठी थाना ने एनएचएआई को कई बार लिखित आवेदन दिया है.
लेकिन आज तक डिस्प्ले नहीं लगाया गया.
Highlights


