विधायक दीपिका पांडे सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
गोड्डा : महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर
Highlights
गोड्डा जिला को सुखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है.
विधायक दीपिका पांडे सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि
बारिश नहीं होने के कारण गोड्डा जिले के किसानों ने चिंता जाहिर करते हुए
बताया कि हम सब सरकार द्वारा एवं बाजार से उन्नत धान का बीज खरीद कर खेत में बो चुके हैं.
लेकिन समुचित बारिश नहीं होने के कारण खेत में ही बिचड़ा नष्ट हो गया.
धान के बिचड़ा को बचाने के लिए टैंकर में पानी लाकर बचाने का प्रयास कर रहे हैं.
इसके बावजूद बिचड़ा नहीं बच रहा है.
बारिश ने सारे मंसूबे पर पानी फेर दिया है हम सब हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं.

खबर का दिखा असर
बता दें कि जिले में मौसम की बेरुखी से धान का बिचड़ा सुखने की खबर को NEWS 22 Scope ने 11 जुलाई को प्रमुखता से दिखाया गया था. जिसके बाद खबर का असर हुआ. जिसके बाद महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुखाड़ जिला घोषित करने के लिए पत्र लिखा.

आर्थिक मदद की अपील
विधायक ने पत्र में लिखा है कि किसानों के पास घर में जो पूंजी था वह खेती शुरू करने के साथ ही लगा दिए. अब अगर बारिश हुई तो धान का रोपाई अब संभव नहीं है. इसलिए साल भर परिवार का पालन पोषण कैसे होगा यही सोच कर किसानों का बुरा हाल है. उन सभी ने वर्णित तथ्यों से अवगत कराते हुए राज्य सरकार से गोड्डा जिले को सुखाड़ ग्रस्त घोषित कर आर्थिक मदद की अपील की है.
बिचड़े के झुलसने से नहीं हुई रोपाई
जबकि स्थानीय किसानों के मुताबिक धान के बिचड़े को बिहन देने के 21 दिन बाद ही रोपाई कर दी जाती है. लेकिन बारिश की कमी और तैयार बिचड़े के झुलसने की वजह से रोपाई नहीं होना अति चिंतनीय है.
विदित हो कि राज्य में वर्तमान समय तक बारिश नहीं होने के कारण बिचड़ा खराब हो गया है. जुलाई महीना भी आधा गुजर गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील करते हुए विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि गोड्डा जिला सहित पूरे राज्य के सभी जिलों में सर्वेक्षण कराने हेतु जिला स्तर पर एक टीम गठन कर सर्वेक्षण करायी जाय और किसानों को आर्थिक मदद दी जाय.
रिपोर्ट: प्रिंस
पलामू के किसानों की मांग लेकर डीसी से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी