गुनाहों का देवता: जानिए क्रिकेट को कुबेर में बदलने वाले शख्स ललित मोदी के मायाजाल की कहानी

पूर्व IPL कमिश्नर ने ट्वीट कर पूर्व मिस यूनिवर्स को कहा `Better Half’

गुनाहों का देवता: क्रिकेट को बिलियन डॉलर क्लब में पहुंचाने वाला बिजनेसमैन,

टैक्सी की तरह लग्जरी प्राइवेट जेट इस्तेमाल करने वाला, अय्याश जिंदगी जीने वाला दिलफेंक और

अब फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन के `Better Half’ ललित मोदी.

ललित मोदी के कैरेक्टर में इतने श्वेत-स्याह रंग हैं,

जो विशुद्ध मुंबईया कहानी की पटकथा मुहैया कराते हैं.

तकरीबन एक दशक बाद भारत के भगोड़े बिजनेसमैन ललित मोदी एकबार फिर सुर्खियों में हैं.

ललित मोदी ने ट्वीट किया जिसका लब्बोलुबाव यह है कि

‘वे बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं.

वे एक नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं.

फिलहाल उन्होंने सुष्मिता से शादी तो नहीं की लेकिन जल्द ही यह भी होगा.’

lalit modi1 22Scope News

यहां पर ललित मोदी ने की पढ़ाई

कहानी है उस ललित मोदी की जिनके दादा गूजरमल मोदी ने मोदी ग्रुप बनाया

और उत्तर प्रदेश के मेरठ के पास मोदीनगर नामक शहर बनाया.

शिमला के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाले ललित मोदी प्रभावशाली परिवार के होने के नाते अमेरिका गए.

यहां डरहम के ड्यूड युनिवर्सिटी में ललित मोदी का दाखिला हुआ. यहीं रहते ललित मोदी की महत्वाकांक्षाएं आकार लेने लगी थी. जिसका नतीजा था कि वे यहां कई तरह के विवादों में फंस गए.

दस साल बड़ी मीनल से की शादी

अमेरिका से लौटकर ललित मोदी ने उम्र में अपने से दस साल बड़ी और एक बिजनेमैन की तालाकशुदा मीनल सगरानी से शादी करने की इच्छा जाहिर कर परिवार में जैसे भूचाल खड़ा कर दिया. परिवार के लाख मनाने के बाद भी ललित मोदी ने आखिरकार मीनल से शादी कर ली.

दुनिया के सामने रखा आईपीएल का कॉकटेल

1993 में ललित मोदी ने मोदी एंटरटेनमेंट की शुरुआत की और अगले लगभग डेढ़ दशक बाद छोटी-बड़ी कई कामयाबियों और कुछ नाकामियों के साथ ललित मोदी देश का तब जाना-माना नाम बन गए जब शरद पवार के बीसीसीआई अध्यक्ष रहते उन्होंने आईपीएल जैसे आयोजन का आइडिया उन्हें दिया. पवार ने इसे मंजूरी दी और ललित मोदी ने आईपीएल का जिम्मा संभाला. 2008 में उन्होंने फिल्मी जगत, क्रिकेट जगत और इंटरनेशल बिजनेस टाइकून दोस्तों के साथ आईपीएल का ऐसा कॉकटेल दुनिया के सामने रखा जिसने देखते ही देखते क्रिकेट को बिलियन डॉलर क्लब में पहुंचा दिया.

मनी लॉन्ड्रिंग में फंसने के बाद देश छोड़ कर भागे

आईपीएल की रंगीन पार्टियों में फिल्मी हसीनाओं से घिरे ललित मोदी की तस्वीरें, ताकतवर राजनीतिक हस्तियों के साथ उनकी अंतरंग दोस्तियों और टैक्सी की तरह प्राइवेट जेट इस्तेमाल करने वाली ललित मोदी से जुड़ी खबरें सुर्खियां बन रही थी.

सातवें आसमान पर पहुंची ललित मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ आईपीएल के तीसरे सीजन के साथ घटनी शुरू हो गई. आईपीएल को मनी लॉन्ड्रिंग और सट्टेबाजी का अड्डा बताया जाने लगा और खुद ललित मोदी पर भारी कमीशन खोरी का आरोप लगा. चारों तरफ से घिरे ललित मोदी पर गिरफ्तारी की तलवारें लटकने लगीं. आखिरकार ललित मोदी देश से ऐसे फरार हुए कि अबतक नहीं लौटे.

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img