Thursday, August 28, 2025

Related Posts

सावन की पहली सोमवारी: पहाड़ी मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में भक्तों की दिखी भारी भीड़

रांची : सावन की पहली सोमवारी आज है.

इसको लेकर राजधानी रांची सहित विभिन्न शहरों के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ दिख रही है.

सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है.

विभिन्न शिव मंदिरों में हजारों शिव भक्त पहुंचे और पूजा अर्चना की.

वहीं देवघर बाबा मंदिर, बूढ़ानाथ मंदिर, मनसकामना नाथ, भूतनाथ महादेव,

आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर आदि शिवालयों में पूजा करने वालों की धूम है.

सभी मंदिरों में रूद्राभिषेक कराया जायेगा. सभी शिवालय सज-धज कर तैयार है.

यहां की सारी तैयारी पूरी हो गयी है.

सावन की पहली सोमवारी पर जलाभिषेक को लेकर रविवार रात से ही

जल भरने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया

सावन की पहली सोमवारी को लेकर पहाड़ी मंदिर समेत राजधानी के सभी शिवालयों को आकर्षक लाइट और फूलों से सजाया गया है. इक्कीसो महादेव मंदिर चुटिया, मेन रोड संकट मोचन मंदिर स्थित शिवालय, हिनू स्थित शिव मंदिर, डोरंडा, चर्च रोड, सेक्टर दो, धुर्वा, बिरसा चौक, रातू रोड सहित अन्य शिवालयों में तैयारी पूरी हो गयी है.

कई भक्तों ने रखा उपवास

पहली सोमवारी पर कई भक्त दिन भर उपवास रखेंगे. बाबा भोलेनाथ को जलाभिषक कर शाम में आरती कर फलाहार करेंगे. पहली सोमवारी को लेकर बाजारों में काफी भीड़ है. फल व पूजा सामग्री की खूब बिक्री हुई. सावन की पहली सामवारी पर बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए लोगों ने नारियल, पूजन सामग्री, फल-फूल आदि की खरीदारी की.

सुबह से ही मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

सुबह ही महिलाओं और पुरुष सबसे पहले नहा धोकर भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचे. सबसे पहले शिव मंदिर के बाहर स्थित नंदी के दर्शन किये. शिवलिंग पर जल और दूध का भक्तों ने अभिषेक किया. उसके बाद बेलपत्र, द्वीप, धूप, अगरबत्ती, नरियल, विभिन्न प्रकार के फल फूल, धूबघास आदि का चढ़ावा कर पूजा अर्चना की. पहले भगवान शिव पर चंदन टीका भक्तों ने लगाये फिर उनका आर्शावाद लिया. यहां जगन्नाथपुर शिव मंदिर में पुरोहित विष्णु मिश्रो से सभी भक्तो, श्रद्धालुओं का पूजा की थाली प्राप्त कर बारी बारी से विधिवत पूजा अर्चना की. सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर क्षेत्र में शिव भजनों की गुंज मंदिर और आसपास क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया है.

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe