Koakol Thana- थाना प्रभारी पर दलित युवती की पिटाई का आरोप

Nawada– कौआकोल थाना प्रभारी के विरुद्ध बच्चों की लड़ाई में रात्रि 12 बजे घर का दरवाजा तोड़कर कर

एक दलित युवती की पिटाई करने और उसका वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

बतलाया जा रहा है कि रात्रि का समय देख ने युवती ने दरवाजा खोला खोलने से इंकार कर दिया था,

जिसके बाद आगबबुला थाना प्रभारी ने पुलिस कर्मियों को दरवाजा तोड़ने का आदेश दे दिया.

एक तो रात, उपर से पुलिस के पास कोई महिला कर्मी भी नहीं थी.

आरोप है कि दरवाजा तोड़ते ही पुलिस उस युवती पर टूट पड़ी, बड़ी ही बेरहमी से उसकी पिटाई की गयी,

साथ ही इस घटना का वीडियो भी बनाया गया. पिटाई के दौरान दूसरे पुलिसकर्मी युवकी क हंसी उड़ाते रहें.

पुलिस की इस बेरहम पिटाई से आखिरकार युवती अर्धनग्न हो गयी. लेकिन पुलिस कर्मियों की पिटाई नहीं रुकी.

आखिरकार अर्धनग्न युवती को पुलिस कर्मियों ने कपड़ा बदलने को कहा, साथ ही यह धमकी भी दी कि

यदि कपड़ा नहीं बदलेगी तो अभी और भी पिटाई होगी. युवती ने नवादा एसपी से मिलकर पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है.

पीड़ित युवती ने कहा है कि दिन में बच्चों के झगड़े को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी,

हथियार भी निकला था, इसी मामले की जांच में पुलिस आयी थी, पुलिस को शक थी कि मेरे

घर में कोई आरोपी छुपा हुआ है, जब आरोपी नहीं मिला तब वह अपना गुस्सा मुझ पर निकालने लगी.

रिपोर्ट- अनिल शर्मा

22Scope पर livestreming के जरिए देखें लाइव बुलेटिन  

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img