Mumbai– प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate, ED) की टीम ने शिव सेना नेता संजय राउत के मुम्बई स्थित आवास पर छापा मारा है.
यह छापेमारी Patra Chawl Land Scam मामले में की गयी है. फिलहाल संजय राउत को ईडी की टीम अपना दफ्तर ले गयी है.
संजय राउत के वकील विक्रांत सबने ने कहा कि हमने ताजा समन स्वीकार कर लिया है, संजय राउत को पूछताछ
के लिए ईडी के दफ्तर ले जाया गया है. छापेमारी में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उन दस्तावेजों को
अपने कब्जे में ले चुके हैं जो उन्हें महत्वपूर्ण लगे. संपत्ति के कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए है.
हालांकि पात्रा चाल से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला है.
ईडी दफ्तर ले जाते शिव सेना नेता संजय राउत अपने समर्थकों को Winning sign दिखलाते नजर आये है.
इस बीच संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा है कि आप उस व्यक्ति को नहीं हरा सकते, जो कभी अपना हार नहीं मानता, जय महाराष्ट्र.
ईडी दफ्तर पहुंचने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि
यह शिवसेना और महाराष्ट्र को कमजोर करने की साजिश है.
यह साजिश कभी कामयाब नहीं होगी. लोगों पर दबाव डालकर सबूत गढ़े जा रहे हैं.
छापेमारी के दौरान ईडी ने संजय राउत पर असहयोग का आरोप लगाया है,
प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, जब उन्हें जांच एजेंसी ने अपने साथ ED ऑफिस चलने के लिए कहा तो संजय राउत ने
कहा कि वह मौजूदा सांसद है, कई जिम्मेवारियां है, यही कारण है कि उनके द्वारा 9 अगस्त तक का
समय की मांग की गयी है, लेकिन ईडी ने इसे स्वीकार नहीं किया.