मधेपुराः उदाकिशुनगंज प्रखंड में करंट लगने से चार व्यक्ति की मौत होने की खबर आई है। मामला बुधमा ओपी क्षेत्र के खारा पंचायत का सिनवारा गांव का है। बताया जा रहा है कि महेश्वरी मंडल अपने घर में शौचालय के टैंक का सेटरिंग खोलवा रहा था। चुंकि कमरे में अंधेरा था, इसलिए ऊपर से वल्व जलाकर अपने हाथ में रखे हुआ था। इसी दौरान वल्व तार सहित नीचे गिर गया, टैंक के आस-पास पानी रहने के कारण पूरे कमरे में करंट फैल गया और तीन मजदूर और मकान मालिक माहेश्वरी मंडल करंट की चपेट में आ गया।
मजदूर दीनानाथ राम, अवध किशोर राम, नीतीश कुमार और मकान मालिक महेश्वरी मंडल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने घर जाकर देखा तब तक चारों व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।
जबकि पांचवा व्यक्ति नीतीश राम की मौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई।
मजदूर सिनवारा के रहनेवाले हैं। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
रिपोर्ट -राजीवरंजन