Dhanbad-आंगन में बना गोफ, बाल-बाल बचे बच्चे

Dhanbad– आंगन में बना गोफ – सिजुआ भद्रीचक के रहने वाले मकसूद आलम के घर के आंगन में अचानक से गोफ बनने से अफरा तफरी मच गई.

अचानक से गोफ बनने से आंगन में खेलते बच्चे बाल-बाल बच गये. मकसूद आलम ने बताया कि

घर का दरवाजा खोलकर जब वह बाहर निकले तो सामने चार मीटर का गोफ था.

गोफ निर्माण से पूरे इलाके में फैली दहशत

खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गयी, लोग भागे-भागे मकसूद आलम की घर की ओर दौड़ पड़े.

स्थानीय लोगों का घर-आंगन में बनते इस गोफ के लिए टिस्को को जिम्मेवार मान रहे हैं.

उनका आरोप है कि इलाके में लगातार खनन के बावजूद टिस्को की ओर से इस समस्या का समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया.

आंगन में बना गोफ – टिस्को भेलाटांड कोलियरी का कारण बन रहा है गोफ

बतलाया जा रहा है कि मकसूद आलम यहां के खाताधारी रैयत हैं,

उनकी जमीन के बगल में टिस्को भेलाटांड कोलियरी का संचालन किया जा रहा है.

कई सालों से कोयले की निकासी हो रही है.

कोयले की इस निकासी के कारण रैयतों के निजी जमीन पर भू धंसान हो रहा है.

इससे पहले भी निकटवर्ती  सरकारी विद्यालय में गोफ बनने की घटना हो चुकी है.

बहरहाल खबर मिलते ही टिस्को के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं, गोफ को भरने की कवायद शुरु हो चुकी है.

रिपोर्ट- सूरजदेव

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img