कांगड़ाः टापू पर फंसे 10 पर्यटकों को एनडीआरएफ ने बाहर निकाला, 7 पर्यटक बिहार के

Shimla- टापू पर फंसे पर्यटक -कांगड़ा जिले में एक जलधारा में फंसे 10 लोगों को सेना, एनडीआरएफ और

पुलिसकर्मियों के करीब 9 घंटे के कठिन प्रयास के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है.

जिन लोगों को सुरक्षित निकाला गया है उनमें 8 पर्यटक और दो स्थानीय लोग शामिल हैं.

आठ पर्यटकों में सात बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं.

टापू पर फंसे पर्यटकों में बिहार के पर्यटक भी शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांगड़ा जिला आपात अभियान केंद्र से धीरा अनुमंडल के थुरल स्थित नेगल खड्ड में

अचानक जलस्तर बढ़ने से दो लोग वहां फंस गए

इनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं.

पर्यटक यहां दर्शनीय स्थलों की यात्रा करने पहुंचे थे.

लेकिन अचानक जलस्तर बढ़ने से ये सभी फंस गए.

8 में से 7 पर्यटक बिहार के रहने वाले हैं जिनमें रामदेव, पत्नी सुकमा, पुत्री सुनीता,

सुबोध सिंह, रविंदर बिंद, मिथुन, रविंदर सिंह शामिल हैं.

सभी पर्यटकों को करीब 9 घंटे के कठिन प्रयासों के बाद सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाबी मिली.

बाहर निकलने की खबर से बिहार में उनके परिजनों ने भी राहत की सांस ली है,

करीबन 8 घंटों के इस ऑपरेशन में उनके परिजनों की सांसे भी रुकी हुई थी,

लेकिन आखिरकार सेना और

एनडीआरएफ की टीम ने उन्हे बाहर निकालने में सफलता हासिल कर ली.

यह उनके परिजनों के लिए बड़ी राहत भरी खबर थी.

परिजन इसके लिए सेना और एनडीआरएफ की टीम को धन्यवाद दे रहें हैं.

Share with family and friends: