पटना :बेगूसराय गोलीकांड पर अशोक चौधरी – सीएम नीतीश कुमार, बीजेपी
और बेगूसराय गोलीकांड सहित अन्य मुद्दों पर जदयू कोटे से
मंत्री अशोक चौधरी ने खुलकर बातें की. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि
पहले नीतीश कुमार बेहतर मुख्यमंत्री थे, लेकिन आज बीजेपी के लिए खराब हो गए.
ये उनकी मानसिकता है. हर राजनीतिक दल अपने तरीके से कार्य करती है, सबकी कार्यशैली भी अलग-अलग है.
बेगूसराय गोलीकांड पर अशोक चौधरी – 48 घंटों में पकड़े गये सभी अपराधी
बेगूसराय गोलीकांड मामले पर अशोक चौधरी ने कहा कि सबकी गिरफ्तारी हो गई है,
जल्द ही चीजें सबके सामने आ जाएंगी. क़ानून व्यस्था दुरुस्त है, तभी 48 घंटों में अपराधी पकड़े गए.
सरकार बेहतर तरीके से चल रही है. बिहार में जनता का राज है.
‘जहां बीजेपी की सरकार नहीं वहां भ्रष्टाचार’
वहीं प्रशांत किशोर के मुख्यमंत्री से मुलाकात पर मंत्री ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है.
कई लोग नीतीश कुमार से मुलाकात करते हैं.
केंद्रीय मंत्री के आरोप बिहार में खाद में कालाबाजारी पर उन्होंने कहा कि
जहां बीजेपी की सरकार नहीं है वहां भ्रष्टाचार है. और जहां बीजेपी की सरकार है वहां भ्रष्टाचार नहीं है.
इस महीने के आखिर तक 65 आवास विधायकों को मिलेगा
सरकारी भवन में लग रही आग पर अशोक चौधरी ने कहा कि मेंटेनेंस पॉलिसी को लाया जा रहा है.
पुराने भवानों को किस तरह दुरुस्त रखा जाए उसपर काम हो रहा है.
वायरिंग को बेहतर किया जाएगा. विधायक आवास आवंटन पर उन्होंने कहा कि
इस महीने के आखरी तक 65 आवास विधायकों को सौंप दिये जाएंगे.
इस पर तेजी से कार्य चल रहा है, अगले चरण में भी कई आवास दिए जाएंगे.
विभाग के सचिव से बात करें मंत्री सुधाकर सिंह
अशोक चौधरी ने मंत्री सुधाकर सिंह के बयान पर कहा कि विभाग के मंत्री को
इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. विभाग के सचिव से बात करें.
कुछ गलत हो रहा तो जांच करा लें. इस तरह के बयान से परहेज करें.
रिपोर्ट: प्रणव राज
Highlights