पटना : फतुहा आरओबी और सुपनचक के बीच पूजा ढाबा के नजदीक सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई। फोरलेन पर गश्त कर रही फतुहा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां एक युवक की मौत हो चुकी थी। दूसरे घायल व्यक्ति की सांसे चल रही थी। घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन युवक ने दम तोड़ दिया। मृत एक युवक की पहचान 26 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में हुई है, जो पटना सिटी के कैमाशिकोह निवासी है। दूसरे घायल युवक की पहचान नहीं हुई है, जिसकी उम्र 25 साल के करीब है। मनीष के परिजन ने भी दूसरे युवक को पहचानने से इंकार किया है।
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों की माने तो बाइक की रफ्तार काफी अधिक रही होगी, जो अनियंत्रित होकर फोरलेन पर बने डिवाइडर से जा टकराई। फतुहा पुलिस ने अस्पताल में ही कागजी कार्रवाई पूरी कर दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
रिपोर्ट : उमेश चौबे