जल्द ही सकरीगली मल्टी टर्मिनल से शुरू होगा जल मार्ग सेवा

183 एकड़ में 292 करोड़ की लागत से टर्मिनल 2 साल में बना

जलमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन पहुंचे साहेबगंज

जहाज व्यवसायी सिंह वाहिनी ट्रांसपोर्ट समेत अन्य व्यवसायियों के साथ अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के डायरेक्टर तथा चेयरमैन ने की वार्ता

साहेबगंज : सकरीगली मल्टी टर्मिनल से अब जल्द ही जल मार्ग सेवा शुरू हो जायेगी। 183 एकड़ में 292 करोड़ की लागत से टर्मिनल 2 साल में पूरा हुआ है। जलमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन साहेबगंज पहुंच कर टर्मिनल का जायजा लिया। इस दौरान टर्मिनल को फंक्शनल मोड़ देने के लिए जहाज व्यवसायी सिंह वाहिनी ट्रांसपोर्ट समेत अन्य व्यवसायियों के साथ भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के डायरेक्टर तथा चेयरमैन ने वार्ता भी की।

रेल दोहरीकरण, एनएच 80 को फोरलेन बनाने पर जल्द काम शुरू किए जाने की बात के बीच सकरी गली में बने बंदरगाह के जल्द से जल्द शुरू किए जाने के आसार दिखने लगे हैं। इससे साहेबगंज जिला चहुंमुखी विकास की ओर एक कदम और बढता दिख रहा है। इसी उद्देश्य से साहेबगंज स्थित सकरी गली समदा में गंगा नदी पर बने मल्टी टर्मिनल को फंक्शनल रूप देने को अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के डायरेक्टर लक्ष्मीकांत रजक तथा चेयरमैन जयंत सिंह गुरुवार को साहेबगंज पहुंचे।

उन्होंने जिला के उपायुक्त रामनिवास यादव की मौजूदगी में क्षेत्र के जाने-माने जहाज व्यवसायी सिंह वाहिनी ट्रांसपोर्ट के मेसर्स राजेश यादव उर्फ दाहू यादव के साथ बैठक की। बैठक के दौरान बंदरगाह को सुचारू ढंग से संचालित करने पर विचार विमर्श किया।

मौके पर क्षेत्र के कुछ पत्थर व्यवसायियों के अलावे कोलकाता के भी कई जहाज व्यवसायी शामिल हुए। जानकारी दी गई कि पीपीपी मोड में जल्द ही टर्मिनल को सुचारू ढंग से संचालित किया जाएगा। टर्मिनल को संचालित करने की दिशा में हो रही कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने व्यवसायियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे यहां काम शुरू करें। प्रशासन उन्हें हर संभव सहयोग मुहैया कराएगा। इलाके के जहाज व्यवसायी सिंह वाहिनी ट्रांसपोर्ट की ओर से टर्मिनल को नियमित रूप से फंक्शनल बनाए रखने के लिए कुछ प्रस्ताव भी पदाधिकारियों को दिया गया। जिस पर जल्दी अमल करने का आश्वासन दिया गया। यह टर्मिनल सडक, रेल एवं जल मार्ग तीनों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। यहां से आयात तथा निर्यात दोनों किया जाएगा। बांग्लादेश तथा नेपाल से भी व्यवसाय को जोडा जाएगा।

रिपोर्ट : अमन राय

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 3 =