नेताओं कार्यकर्ताओं ने खुद गाया थीम सॉन्ग
Ranchi- झारखंड कांग्रेस की ओर से सभी 81 विधानसभाओं का हर पंचायत में भारत जोड़े यात्रा निकाले जाने की घोषणा की गई है.
इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि राहुल गांधी कश्मीर से कन्याकुमारी तक कार्यकर्ताओं के साथ भारत यात्रा पर निकले हैं. झारखंड में भी यात्रा को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है. भारत जोड़े यात्रा की चौतरफा सफलता से भाजपा में बेचैनी है. उसकी जमीन खिसकती नजर आ रही है. यही कारण है कि भाजपा के द्वारा हम पर लगातार हमला किया जा रहा है.
81 विधानसभाओं का हर पंचायत में निकाली जायेगी भारत जोड़े यात्रा
बाबूलाल को निशाने पर लेते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि बाबूलाल
कुछ ना कुछ बोलकर भाजपा में अपने आप को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं,
उनके बयानों पर टिप्पणी करना बेकार है. हमारी शुभकामाएं उनके साथ है.
भारत जोड़े कार्यक्रम की जानकारी देते हुए
उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत 10 अक्टूबर को उलुहातू से शहीद स्थल तक पद यात्रा के साथ होगी.
इसके बाद 31 दिसंबर तक झारखंड के सभी 81 विधान सभाओं के हर पंचायत में भारत जोड़े यात्रा निकाली जायेगी.
हर पंचायत में दो दिनों का कार्यक्रम होगा. इसके माध्यम से स्थानीय जनसमस्याओं से रुबरु हुआ जायेगा,
हमारी कोशिश लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने की होगी.
इस अवसर भारत यात्रा का थीम सॉन्ग भी लांच किया गया
और खास बात यह है कि इस सॉन्ग को झारखड़ कांग्रेस के नेताओं कार्यकर्तों ने खुद गाया है.