Saturday, July 12, 2025

Related Posts

रायपुर से वापस लौटे विधायक, हर जाल कुतरेंगे, देखते जाइये क्या-क्या होता है- सीएम हेमंत

Ranchi- कल के विशेष सत्र (Special session) में शामिल होने के लिए रायपुर से विधायकों का काफिला वापस रांची लौट चुका है.

माना जा रहा है कि कल के इस विशेष सत्र में कई अहम फैसले हो सकते हैं.

विशेष सत्र का हंगामेंदार रहने की उम्मीद

वैसे सरकार की ओर से कहा गया है कि कल के विशेष सत्र में हेमंत सरकार अपना विश्वास मत हासिल करेगी.

लेकिन विपक्ष यह सवाल भी उठा रहा है कि हेमंत सरकार को विश्वासमत हासिल करने की जरुरत क्यों पड़ी है.

जबकि विश्वास मत हासिल करने के लिए ना तो विपक्ष की ओर से कोई मांग की गयी है,

और ना ही ऐसा कोई प्रस्ताव रखा गया है और ना ही राज्यपाल की ओर से ऐसा कोई निर्देश है.

फिर विश्वासमत प्राप्त करने की जल्दबाजी में हेमंत सरकार क्यों है.

रायपुर से वापस लौटे विधायक – विपक्ष के हर षड्यंत्र का देंगे जवाब- सीएम हेमंत

इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant soren) ने कहा है कि

अभी शेष सत्र शुरु होने में अभी कई घंटे बाकी है, अभी से ही विपक्ष को बेचैनी क्यों हो रही है?

हम इस विशेष सत्र में विपक्ष के हर षड्यंत्र का जवाब देंगे.

हर वह जाल जो हमें फंसाने के लिए बिछाया गया है, उस जाल को कुतरेंगे,

सत्र शुरू होने तक देखते जाइये क्या क्या है.

किशोर मंत्री के प्रत्याशियों ने अपर बाजार में की समर्थन की अपील