झारखंड: दिवाली से पहले राज्य के कर्मचारियों को सौगात

चार प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता, कैबिनेट बैठक में कुल 19 प्रस्ताव पर मिली स्वीकृति

रांची : दिवाली से पहले हेमंत सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को सौगात दी है.

हेमंत सरकार ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक में राज्य कर्मचारी और पेंशनर्स को

चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की. अब यह महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से 38 प्रतिशत हो गया है.

ये बढ़ोतरी एक जुलाई से लागू होगा. महंगाई भत्ते की गणना के लिए

संशोधित वेतन संरचना में बेसिक पे शब्द का अर्थ सरकार द्वारा स्वीकृत

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार पे मेट्रिक्स में निर्धारित स्तर पर लिया गया वेतन है.

बेसिक पे में कोई अन्य प्रकार का वेतन जैसे विशेष वेतन आदि शामिल नहीं है.

दिवाली: कैबिनेट की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में

कुल 19 प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है. जिसमें राज्य के मंत्री शामिल हुए.

जिसकी जानकारी कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने दी. सचिव वंदना दादेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सिमडेगा के बीरू तमड़ा में सड़क के मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण के लिए 77 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. झारखंड उच्च न्यायालय के 21 जजों के लिए स्कोडा सुपर पेट्रोल कार खरीदे जाने के लिए 9 करोड़ 3 लाख रुपये की स्वीकृति मिल गई है.

दिवाली: इनको मिलेगी मुफ्त यात्रा करने की सुविधा

कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने कहा कि सरना, मसना, हड़गड़ी स्थल के विकास के लिए जमीन अधिग्रहित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली. झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को स्वीकृति दी गई. इसके तहत ग्रामीण मार्गों पर वाहन के संचालन के लिए ऑपरेटर को विभिन्न सुविधाएं दी जाएगी. जिसमें परमिट, रजिस्ट्रेशन, रोड टैक्स पांच वर्ष के लिए फ्री रहेगा. वहीं वरिष्ठ नागरिक, स्कूल छात्रों और पेंशनधारियों को मुफ्त यात्रा कराने के लिये सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है.

रिपोर्ट: मदन सिंह

Share with family and friends: