Patna–पटना हाईकोर्ट के द्वारा नगर निकाय चुनाव में अति पिछड़ों का आरक्षण रद्द करने के बाद जदयू के निशानेे पर भाजपा रही है, जदयू यह आरोप लगा रही है कि भाजपा के साजिश के तहत पिछड़ों, अतिपिछड़ों और दलितों का आरक्षण रद्द करवाना चाहती है. जदयू की ओर से यह भी कहा जा रहा है कि यह भाजपा ही थी जिसके द्वारा गुजरात में पिछड़ों का आरक्षण रद्द कर चुनाव करवाया था, यही कारण है कि इसे कई नेताओं के द्वारा खुलेआम आरक्षण को रद्द करने की वकालत की जाती है. इसे मुद्दे पर जदयू की ओर से पूरे बिहार में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन इस बीच भाजपा की ओर से भी जदयू पर पलटवार करने की तैयारी की जा रही है.
भाजपा का आरक्षण बचाओ – अति पिछड़ों का आरक्षण रद्द होने के बाद आक्रमक है जदयू
भाजपा की ओर से अब इस परसेप्सन को बदले की कोशिश की जा रही है. यही कारण है कि भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर भाजपा नेताओं का जुटान हो रहा है, जदयू को घेरने की कोशिश की जा रही है. भाजपा का कहना है कि जब तक आरक्षण नहीं दे दिया जाता, तब तक किसी भी कीमत पर चुनाव नहीं करवाने दिया जायेगा.
हालांकि इससे पहले जदयू की ओर से यही स्टैन्ड लिया जा चुका है, जदयू कह रही है कि
हम किसी भी कीमत पर वगैर आरक्षण के चुनाव करवाने के पक्ष में नहीं है.
बीजेपी नेताओं का कहना है कि जदयू जानबूझकर आरक्षण समाप्त करना चाहती है
लेकिन जब तक आरक्षण नहीं मिलेगा हम चुनाव नहीं होने देंगे.