Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

नहीं रही रितु मुखी, टीएमएच में ली अंतिम सांस

Jamshedpur- नहीं रही रितु मुखी, टीएमएच में गुरुवार की रात आठ बजे वह जिंदगी की जंग हार गयी. साथ ही छोड़ गयी कुछ ज्वलंत प्रश्न. उसकी गलती क्या थी, उस पर परीक्षा के दौरान नकल करने का आरोप था, इसी शक के आधार पर तो उसकी तलाशी ली गयी थी. लेकिन क्या तलाशी लेने के लिए किसी का कपड़ा उतरा जाना न्यायसंगत था, क्या शिक्षा के इस कथित मंदिर में उसके साथ जुल्म नहीं हुआ, क्या किसी भी सभ्य समाज से इस तरह के वर्ताव की उम्मीद की जाती है, परीक्षा कदाचरा मुक्त हो यह अच्छी बात है लेकिन क्या इस नाम पर किसी छात्रा का कपड़ा उतरवाना उचित था.

नहीं रही रितु मुखी, टीएमएच में बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था

इन प्रश्नों के जवाब चाहे जो हो, लेकिन  शारदामणि गर्ल्स हाईस्कूल की चुलबुल छात्रा रितु मुखी अपनी जिंदगी की जंग हार गयी है. 14 अक्टूबर से टीएमएच भर्ती थी.

उसकी मौत की खबर सामने आते ही टीएमएच की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पूरा प्रशासनिक महकमा वहां पहुंच चुका है,

आज ही सुबह उपायुक्त विजया जाधव ने अस्पताल जाकर चिकित्सकों से उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की थी.

यहां बता दें कि रितु मुखी ने शिक्षिका चंदा दास के द्वारा

कपड़े उतारे जाने की घटना से आहत होकरछायानगर स्थित अपने

आवास में तेल छिड़कर आग लगा ली थी.

जिसके परिजनों ने उसे  एमजीएम में दाखिल करवाया था.

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe