Ranchi- हड़िया नहीं योजना लेकर जाइए-आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खूंटी के कर्रा में ₹124 करोड़ 75 लाख की 247 योजनाओं का शिलान्यास, 172 करोड़ 48 लाख की 205 योजनाओं का उद्घाटन और ₹25 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया है. इस अवसर पर किसानों के बेहतर कल के लिए किसान पाठशाला का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मनरेगा पार्क में चीकू का पौधा रोपण किया.
हड़िया नहीं योजना लेकर जाइए, गांव-गांव तक पहुंचेगे अधिकारी
सीएम हेमंत ने कहा कि हमारी सरकार इस बात को लेकर बेहद फिक्रमंद है कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचाया जा सके. पूर्व की सरकारों में जरूरतमंदों को योजना का लाभ नहीं मिला. सारी घोषणाएं हवा हवाई की जाती रही. लेकिन आपकी सरकार ने योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है, जिसका प्रतिफल है कि सरकार आपकी योजनाओं को लेकर आपके द्वार पहुंच रही है.
गांव -गांव पदाधिकारी पहुंच रहें हैं. मुख्यमंत्री ने कहा जरूरतमंद आगे आकर योजनाओं का लाभ लें। अधिकारियों को सचेत करते हुए सीएम हेमंत ने कहा कि किसी भी योजना का निर्माण स्थानीय लोगों की जरुरतों के हिसाब से बनायी जाय.
शौर्य और शहादत की भूमि है खूंटी
मुख्यमंत्री ने कहा खूंटी वीरों की भूमि है. यहां हक अधिकार को लेकर बड़े आंदोलन हुए. पूर्व की सरकार में पत्थलगड़ी के खिलाफ दर्ज मामलों को आपकी सरकार ने वापस लिया है. राज्य सरकार राज्यकर्मियों को लेकर भी निर्णय लिया है. उनके वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया गया. पुलिसकर्मियों के लिए भी निर्णय लिए गए.
सरकार जल्द सहायक पुलिसकर्मियों के लिए भी सम्मानजनक रास्ता निकालने का प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से सभी बच्चियों को जोड़ने की प्रकिया चल रही है.
इसके लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. आपकी सरकार सरकारी स्कूलों को निजी विद्यालयों के तर्ज पर विकसित कर रही है. जहां सीबीएसई के तर्ज पर शिक्षा दी जाएगी. यहां के प्रतिभावान बच्चे विदेश में सरकार के सहयोग से निः शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं.
उन्नत खेती में सहायक बनेगा किसान पाठशाला
मुख्यमंत्री ने कहा किसान पाठशाला का शुभारंभ हुआ है.
राज्य की अधिक आबादी कृषि कार्य करती है.
100 किसान पाठशाला खोलने का निर्णय लिया है.
किसानों को हमें लाभ पहुंचाना है. किसानों को इससे लाभ होगा.
किसानों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है.
किसान पाठशाला किसानों को वैकल्पिक संसाधनों के साथ-साथ तकनीकी सुविधाओं
एवं उन्नत कृषि प्रणालियों का सामान्य तरीके से प्रयोग में लाते हुए
नई तकनीकों से उन्नत खेती को बढ़ावा देने में सहायक होगा.
किसानों की सालाना आय में बढ़ोतरी तथा किसानों के
समेकित उत्थान का माध्यम बनाना इस पाठशाला लक्ष्य तय किया गया है.
किसानों के लिए पाठशाला को पुनर्जीवित किया जा रहा है. क्योंकि किसान है तभी जीवन है।
मुख्यमंत्री ने बढ़ाया बच्चियों का हौसला, लैपटॉप भेंट
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए कोचिंग संस्थान के माध्यम से
सहयोग प्राप्त कर JEE मेंस एवं NEET में क्वालीफाई पांच छात्राओं को सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री ने इनको प्रोत्साहित करते एक-एक
लैपटॉप उपहार स्वरूप प्रदान करने की घोषणा की.
इन बच्चियों में से दयामनी सांगा और एलिशा हस्सा ने जेईई मेंस एवं दीपा पूर्ति,
पूजा कुमारी एवं वाटिका कुमारी ने NEET क्वालीफाई किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा इन बच्चियों की सफलता से उत्साहित हूं.
मुख्यमंत्री सारथी योजना का लाभ यहां के छात्रों को जल्द मिलेगा.
पायलट प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ भी दुमका में होने जा रहा है.
इस केंद्र में राज्य के युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे
राज्यपाल से मिला IMA शिष्टमंडल,आयुष्मान योजना पर चर्चा
Highlights